IIT JAM 2025 एडमिट कार्ड जारी , ऐसे करे डाउनलोड

Hetal Chudasma

IIT यानि की भारतीय  प्रौद्योगिकी संस्थान (indian institute of technology ) JAM की परीक्षा , 2 फरवरी, 2025  को देशभर में 100 केन्द्रो पर आयोजित किया जायेगा. और इसका परिणाम 16 मार्च 2025 को घोषित किया जायेगा .

यह परीक्षा एमएससी और एमएससी-पीएचडी संयुक्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश चाहने वालों के लिए आयोजित की जाती है

IIT यानि की भारतीय  प्रौद्योगिकी संस्थान (indian institute of technology ) ,दिल्ली ने  IIT संयुक्त प्रवेश परीक्षा मास्टर्स (JAM) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है वो ,JAM की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना  एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको  नामांकन संख्या और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे. और आपका एडमिट कार्ड डाउनलोड करना रहेगा. यह परीक्षा उन लोगो के लिए आयोजित की जाती है  जो 22 IIT और अन्य भाग लेने वाले संस्थानों में मास्टर ऑफ साइंस (MSc) और MSc-PhD संयुक्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश चाहते हैं.

IIT ((indian institute of technology) JAM  की परीक्षा 2 फरवरी  2025  को पुरे देश भर में 100 केन्द्रो पर आयोजित की जाएगी. IIT JAM  की परीक्षा का परिणाम  16 मार्च 2025 को जारी किया जायेगा.

IIT JAM एक CBT  यानि की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (COMPUTER BASED TEST)  होगी, जिसमे  सात टेस्ट पेपर होंगे. इस परीक्षा में  तीन प्रकार के वस्तुनिष्ठ प्रश्न शामिल होंगे. बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ), बहुविकल्पीय प्रश्न (MSQ), और संख्यात्मक उत्तर प्रकार (NAT) प्रश्न. इस परीक्षा के योग्य उम्मीदवार शैक्षणिक वर्ष 2025 – 2026  के लिए IIT (indian institute of technology ) में लगभग 3000 सीटों के  लिए पात्र होंगे ,जिसके लिए किसी अतिरिक्त मूल्यांकन प्रक्रिया की आवश्यकता नहीं होगी .

IIT JAM   परीक्षा की  एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करे

स्टेप 1  : IIT JAM  की ओफिसिअल वेबसाइट http://jam2025.iitd.ac.in पर जाए.

स्टेप 2  :  होम पेज पर, IIT JAM एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए  इस लिंक पर क्लिक करें

स्टेप 3  : नये पेज पर लॉगइन करने के लिए अपनी जानकारी दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

स्टेप 4  : अपना एडमिट कार्ड सही है या नहीं यह चेक करे.

स्टेप 5  :  एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और आगे के उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें या फिर उसका PDF  भी निकल सकते हो.

ऐसी तरह आप अपना IIT JAM का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है.

 

Share This Article
Leave a comment