एचडीएफसी म्युचुअल फंड ने रेखा झुनझुनवाला के टाटा समूह के इस शेयर में अपनी हिस्सेदारी घटाई

Hetal Chudasma

शेयर बाजार (stock market) में एचडीएफसी म्युचुअल फंड ने बताया की उसने 15 जनवरी 2025 को खुले बाजार माध्यम से इंडियन होटल्स कंपनी के 1,75,08,264 शेयर बेच दिए है,जो कंपनी में कूल 1 . 23 % की हिस्सेदारी है.

शेयर बाजार (stock market) मेंएचडीएफसी म्युचुअल फंड ने इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड में अपनी महत्वपूर्ण हिस्सेदारी बेच दी है,जिसकी वजह से टाटा समूह की कंपनी में इसकी हिस्सेदारी कम हो गई है.

एक विनिमायक फाईलिंग में एचडीएफसी म्युचुअल फंड ने ऐलान किया की उसने 15 जनवरी 2025  के दिन खुले बाजार के माध्यम से इंडियन होटल्स कंपनी के 1,75,08,264 शेयर बेचे हैं,जो कंपनी में 1 . 23 % की हिस्सेदारी है.

“…हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि 15 जनवरी, 2025 तक एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की योजनाओं द्वारा कंपनी की शेयरधारिता में 2.06% की कमी आई है. 5 जनवरी, 2025 तक कंपनी में एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की योजनाओं की कुल हिस्सेदारी कंपनी की चुकता इक्विटी शेयर पूंजी का 2.98% है. ”

यह लेन-देन से पहले फंड हाउस के पास इंडियन होटल्स के 5 . 99 करोड़ शेयर थे,जिसमे वो कंपनी में 4 . 21 % की हिस्सेदारी दर्शाते है. हाल ही में हुई बिक्री के बाद एचडीएफ़सी म्युचुअल फंड की इंडियन होटल्स में हिस्सेदारी घटकर 2 . 98 % रह गई है ,  जिसमें 4,23,92,146 शेयर शामिल हैं.

एचडीएफसी म्युचुअल फंड ने इंडियन होटल्स कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटाई

रेखा झुंझुनवाला के स्वामित्व वाली इंडियन होटल्स कंपनी में एचडीएफसी म्युचुअल फंड की हिस्सेदारी घटा दी गई . अक्टूबर 2018 में  मेंएचडीएफसी म्युचुअल फंड के पास कंपनी में  5.037% हिस्सेदारी थी.

नवीनतम शेयरधारिता पैटर्न के मुताबिक ,सितंबर 2024 तिमाही के अंत में एचडीएफसी म्यूचुअल फंड के पास इंडियन होटल्स कंपनी में 3.49% हिस्सेदारी थी. जिसे बादमे  दिसंबर 2024 के अंत में इसकी हिस्सेदारी घटकर 3.24% हो गई थी. और 15 जनवरी, 2025 तक इंडियन होटल्स कंपनी में एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी अब 2.98% है.

इंडियन होटल्स स्टॉक मूल्य

शेयर बाजार (stock market) में बात करे इण्डियन होटल्स कंपनी की तो पिछले एक महीने में इंडियन होटल्स के शेयर की कीमत में 8 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आयी है. लेकिन फिर भी टाटा समूह के शेयर ने लम्बे समय तक शानदार रिटर्न दिया है.  इंडियन होटल्स के शेयर छह महीनो में 37% से ज़्यादा चढ़े है और पिछले एक साल की अवधि में 74% से ज़्यादा चढ़े हैं. टाटा समूह के शेयर ने दो वर्षों में 160% और तीन वर्षों में 285% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. जिस से पता लगता है की टाटा समूह ने अपने निवेशकों को अच्छा खासा रिटर्न दिया है.

आज के दिन शेयर बाजार (stock market) में दोपहर 1:45 बजे, इंडियन होटल्स के शेयर  बीएसई पर 0.88% की गिरावट के साथ 804.55 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे.

Share This Article
Leave a comment