क्या सरकार दे रही है बिना गेरेंटी 80000 तक का लोन ?

Hetal Chudasma

देश में जब कोरोना कहर चल रहा था, उसी समय मोदी सरकार ने एक खास स्किम लॉन्च की थी जिसके तहत स्मॉल बिजनेस शुरू करने के लिए बिना किसी गारंटी के ही लोन मुहैया कराया जाता है.

अगर आप कोई  स्मॉल बिजनेस शुरू करना चाहते है, और आपको पैसों की तंगी है ,तो पीएम  मोदी जी ने एक खास स्किम निकाली है. मोदी सरकार (Modi Govt) ने जो स्किम  बताई है ,उस सरकारी योजना का नाम पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana) है. जिसके जरिए तीन किस्तों में 80,000 रुपये तक का लोन मिलता है. खास बात ये है कि ये Loan बिना किसी गारंटी के दिया जा रहा है.

कब शुरू हुई थी ये स्किम

जब कोरोना का प्रकोप चल रहा था, तब पीएनरेंद्र मोदी जी ने इस खास योजना की शुरुआत की थी. जो अब काफी पॉप्युलर और फायदे मंद जानि गई है. इस की खास बात यह भी है की सरकार जो लोन दे रही है वो बिल्कुल बिना गारंटी के है, मतलब की आपको यह लोन लेने के लिए कुछ भी गिरवी नहीं रखना पड़ेगा. ये स्कीम खासतौर पर रेहड़ी-पटरी वालों के लिए शुरू की गई थी, जिनका रोजगार कोरोना महामारी के प्रकोप के दौरान पूरी तरह से चौपट हो गया था. लेकिन योजना की पॉपुलैरिटी को देखते हुए बाद में सरकार ने इसका दायरा बढ़ा दिया था.

तीन किस्तों में दिया जाता है लोन 

पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana) के बारे में  जाने तो यह लोन  80000  रूपये तक का मिल सकता है.   पर यह 80000  एक साथ नहीं बल्कि तीन किस्तों में दिए जायेंगे. इस लोन को पाने के लिए आपको अपनी क्रेडिबिलिटी बनानी होगी और इसी आधार पर आप आगे का लोन ले पाएंगे. इसमें पहले आप 10000 फिर 20000  और फिर  50000 रूपये ऐसे तीन किस्तों में लोन ले सकते है.

कैसे मिलेगा एक साथ 50000 रूपये का लोन 

अगर आपको कोई स्मॉल  शुरू करना है और आपको पैसो की तंगी है, तो आप आसानी से इस लोन को पा सकते है.  आपको पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोन के लिए अप्लाई करना रहेगा, उसके बाद थोड़े दिनों में ही आपको 10000 रूपये का लोन मिलेगा इसको आपको तय समय के चुकाने, के बाद दूसरी बार लोन के लिए अप्लाई करना रहेगा जिस दौरान आपको 20000 का लोन मिलेगा,  इसी तरह इस रकम को चुकाने के बाद तीसरी बार एप्लाय करने पर आपको  50,000 रुपये का लोन  सरकार की और से मिल  जायेगा. जिसका इस्तेमाल आप अपने बिजनेस में कर सकते है .

लोन के लिए दस्तावेज़

पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana) में बिना गारंटी के लोन दिया जाता है.  पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana) की तहत यह लोन की अवधि एक साल की होती है. हर महीने किश्तों में लोन की राशि को चुकाने की भी सुविधा मिलती है.  पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana) का लाभ पाने के लिए आवेदक का सिर्फ आधारकार्ड ही जरूरी है.

पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana) के तहत  लोन पाने के लिए आप कोई भी सरकारी बैंक में आवेदन कर सकते है. इसके मंजूर होने के बाद लोन की रकम आपके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है. पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana) की एक खास बात ये भी है की लोन के ब्याज पर सरकार सब्सिडी भी देती है.

Share This Article
Leave a comment