औस्ट्रेलिआई सरजमीं पर भारतीय गेंदबाज एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बिशन बेदी के नाम का था. जिन्होंने साल 1977 /1978 में 31 शिकार किये थे. लेकिन अब जयप्रीत बुमराह ने लबुशेन के विकेट के साथ इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बिच चल रहा 5 सीरीज का पांचवा और आखरी टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है. इस मैच के दौरान मानर्स लाबुशेन का विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है. जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर एक टेस्ट सीरीज़ मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बन गए है. इस लिस्ट में उन्होंने बिशन बेदी के रिकॉर्ड को पीछे रख दिया है . जसप्रीत बुमराह के लिए अभी तक यह सीरीज़ काफी शानदार रही है . जसप्रीत बुमराह 3 बार 5 विकेट हॉल लेने के साथ सीरीज में 32 विकेट गिरा चुके है.
इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भारतीय गेंदबाज एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बिशन बेदी के नाम पर था जिन्होंने साल 1977 /1978 में 31 विकेट गिरा कर बनाया था. लेकिन अब जसप्रीत बुमराह ने लाबुशेन के विकेट के साथ बिशन बेदी का यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है जसप्रीत बुमराह ने 32 विकेट का रेकॉर्ड बनाया हैं. बुमराह ने लाबुशेन से पहले अस्मान ख्वाजा का विकेट लिया था.
ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट
32 विकेट – जसप्रीत बुमराह 2024 /2025 में
31 विकेट – बिशन बेदी 1977 /1978 में
28 विकेट – बीएस चंद्रशेखर 1977 /1978 में
25 विकेट – ईएएस प्रसन्ना 1967 /1968 में
25 विकेट – कपिल देव 1991 /1992 में
बात करे मैच की तो टॉस जित कर बेटिंग करने आई भारतीय टीम सिर्फ 185 रन पर ढेर हो गए . रोहित शर्मा इस टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले रहे. उन्होंने मैच में न खेलने का फैसला लिया है . उनकी जगह टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह कर रहे है. जसप्रीत बुमराह ने ओवरकास्ट कंडीशन और पिच पर घास होने के बावजूद पहले बेटिंग करने का फैसला किया.