दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 नजदीक आते ही भाजपा ने अपने घोषणा पत्र जारी करना शुरू कर दिया है ,जिसमे महिलाओं को 2,500 रुपये मासिक देने और एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी देने का वादा किया गया है, जिसका लक्ष्य 27 साल बाद फिर से सत्ता हासिल करना है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी पार्टी ने अपने अपने घोषणा पत्र जारी कर दिए है. जिसमे भारतीय जनता पार्टी भाजपा ने एक घोषणा की है की अगर वह आनेवाला विधानसभा चुनाव जीतती है तो वह महिला समृद्धि योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये देगी.और इसके अलावा कोंग्रेस पार्टी ने एलपीजी सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी और होली और दिवाली के दौरान एक-एक मुफ्त सिलेंडर देने का वादा किया है.
भाजप के राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 17 जनवरी यानि की आज के दिन घोषणापत्र का पहला भाग – ‘संकल्प पत्र’ जारी करते हुए घोषणा की , “अगर हम दिल्ली में सत्ता में आए तो हम महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपये प्रति महीने देंगे. और हम इस सत्ता में आने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में इस योजना को लागू करने का वादा करते है. ”
यह नकद योजना अन्य भाजपा शासित राज्यों में पहले से लागू है. जैसे मध्य प्रदेश में ‘लाडली बहना योजना’ और महाराष्ट्र में ‘ लड़की बहिन योजना’
आप की योजना का प्रतिकार
यह योजना सत्तारूढ़ आप की ‘ महिला सम्मान योजना ‘ का स्पष्ट जवाब है – इस योजना में राष्ट्रीय राजधानी में महिलाओं को 2,100 रुपये प्रति महीने देने का वादा किया गया है. कांग्रेस पार्टी ने भी राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता पर जित में आने पर महिलाओं को 2,500 रूपये प्रति महीने देने का वादा किया है.
भाजप के राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा की भाजपा पार्टी आने वाले दिनों में ‘संकल्प पत्र’ का दूसरा और तीसरा भाग जारी करेगी . और अगर वह राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता में आती है, तो भगवा पार्टी सभी मौजूदा कल्याणकारी योजनाओं को जारी रखेंगे .
जेपी नड्डा ने घोषणा पत्र जारी करने से पहले कहा की “2014 में हमने 500 वादे किए थे और हमने 499 वादे पूरे किए- 99.99 प्रतिशत पूरे हुए. 2019 में हमने 235 वादे किए और 225 पूरे किए, बाकी कार्यान्वयन चरण में हैं, 95.5 प्रतिशत पूरे हुए. हमारा ध्यान सिर्फ कल्याण, सुशासन, विकास, महिला सशक्तीकरण और किसानों की प्रगति पर है. दिल्ली में वर्तमान में चल रही सभी कल्याणकारी योजनाएँ भाजपा सरकार के तहत जारी रहेंगी ”
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी 2025 को मतदान होगा. और इसका परिणाम 8 फरवरी 2025 के दिन घोषित किया जायेगा.
भाजप के राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा की ‘‘मैं आज जो कुछ भी कह रहा हूं उसका मतलब है कि हम सभी वादे पूरे करेंगे.’’ उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि भाजपा ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में चुनाव से पहले किए गए अपने 90 प्रतिशत से अधिक वादों को कैसे पूरा किया ये बताया है.
दिल्ली चुनाव 2025 के लिए भाजपा के घोषणापत्र की मुख्य बातें यहां दी गई हैं
– ‘महिला समृद्धि योजना’ के तहत दिल्ली की महिलाओं को ₹ 2,500
– दिल्ली में गरीब महिलाओं को एलपीजी सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी.
-हर होली और दिवाली पर 1 मुफ्त सिलेंडर .
-महिलाओं के लिए छह पोषण किट, गर्भवती महिलाओं को 21,000 रुपये दिए जाएंगे.
-पहली कैबिनेट में आयुष्मान भारत योजना लागू, 50,000 रुपये का अतिरिक्त स्वास्थ्य कवर.
– 60 से 70 वर्ष की आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए पेंशन ₹ 2,000 से बढ़ाकर ₹ 2,500 की जाएगी.
-अटल कैंटीन योजना का शुभारंभ – झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों के लिए पांच लोगों को भोजन.