नए साल 2025 की शुरुआत के साथ ही UPI 123 की लिमिट बढ़ा दी गई है. WHATSAPP अपने पुराने ऐंड्रोइड डिवाइस पर स्पोर्ट नहीं करेगा और AMZONE PRIME ने टीवी एक्सेस के लिए नए नियम लागु किये है. नए साल के साथ ही नए बदलाव होने वाले है.
आज यानि 1 जनवरी 2025 नया साल शुरू हो गया है. साथ ही साथ यह साल कई सारे बदलाव भी अपने साथ लेकर आया है . अब ये बदलाव कैसे – कैसे होने वाले है ?आम जनता पर इसका असर केसा रहेगा ?आज हम इसी सभी सवालो के जवाब देंगे. और खास कर UPI ,WHATSAPP और AMZONE PRIME को लेकर जो नए नियम आये है उसके बारे में बात करते है..
UPI 123 PAY का नया बदलाव
UPI 123 PAY को लेकर उसकी लिमिट को बढ़ाने का फैसला किया गया है. पहले यूजर्स की लिमिट सिर्फ 5 हजार रूपये ही थी ,जब की अब इस लिमिट को बढ़ाकर 10 हजार रूपये की कर दी है. इस बदलाव से यूजर्स को काफी सरलता रहेगी . ऐसे में बहुत जरूरी है की आप भी इस लिमिट को फॉलो करो. UPI 123 PAY एक ऐसा माध्यम है जो बिना इंटरनेट की मदद से पैसे ट्रांसफर किये जा सकते है. इसको यूज़ करने के लिए यूजर्स के मोबाईल नंबर पर एक OTP आता है. और इसी OTP की मदद से पैसों का ट्रांसफर किया जाता है.
WHTASAPP में नया बदलाव
WHATSAPP की तरफ से पुराने ऐंड्रोइड(Android ) डिवाइस पर सपोर्ट बंद हो जायेगा . व्हाट्सप्प की मेटा कंपनी की और से ये फैसला लिया गया है. मतलब की अब Android KitKat या इससे पुराने वर्जन पर व्हाट्सऐप का यूज नहीं हो पायेगा कंपनी की तरफ से यह फैसला किया गया है. इसकी वजह से कई सारे यूजर्स को चिंता बढ़ गई है. ऐसा होने के बाद यूजर्स कोई भी नए फीचर का इस्तेमाल इस पर नहीं कर पाएंगे .यानी यूजर्स को व्हाट्सप्प (WHATSAPP )की और किसी भी प्रकार का कोई अपडेट नहीं मिलने वाला है. इस लिस्ट में देखे तो Samsung Galaxy S3, Galaxy Note 2, Galaxy Ace 3, Galaxy S4 Mini यह सब फोन का नाम लिस्ट में शामिल है इसके अलावा Moto Razor के भी कुछ फोन शामिल हैं,और इसके अलावा भी सारे एंड्रॉइड फोन इस में शामिल है.
AMZONE PRIME में नया बदलाव
AMZON PRIME ने भी नए साल में कुछ नया फैसला लिया है. AMZON PRIME ने फैसला लिया है की अब यूजर्स को केवल 2 ही टीवी का एक्सेस दिया जायेगा. और अगर कोई यूजर्स इससे ज्यादा टीवी पर प्राइम एक्सेस करना चाहता है ,तो उसे अलग से मेंबरशिप लेनी होगी मतलब की अब टीवी एक्सेस को भी कंट्रोल किया जा रहा है. आज से ही AMZON PRIME कंपनी का यह नया नियम लागु हो गया है .