नया साल में मजबूत फैसले लेने का समय : 2025 में ऐसे बनाये पोर्टफोलियो ,बरसेंगे पैसे!

Hetal Chudasma

नए साल में मजबूत फैसले लेने का समय है.  जिस से वित्य रूप से भविष्य की नींव रखी जा सके. आपकी मंथली इनकम चाहे कितनी भी हो चाहे 10 हजार रुपए हो या 50 हजार रूपये हो या  फिर 1 लाख रूपये हो.  अगर आप सहि तरिके से निवेश करने का फैसला करेंगे तो सभी वित्तीय लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं.

साल2024 अब ख़त्म होने को है ,और नया साल 2025 आने को है. साल तो बदलने ही वाला है पर क्या आपकी आर्थिक सेहत नहीं सुधर रही ? तो आपको उसके बारे में सोच ने की जरूरत है ,और इसके साथ ही इस साल  नये  कदम उठाने की भी जरूरत है. अगर आप चाहे तो नये  साल 2025 को आप यादगार बना सकते है.  पर इसके लिए आपको मजबूत फैसले और  संघर्ष करना पड़ेगा. हमारे देश में ऐसा हे की, लोग सोच ते तो है पर अस पर अमल नहीं कर पाते.

अगर आप अपना भविष्य अच्छा और बेहतर  बनाना  चाहते हो तो मजबूतइच्छा शक्ति के साथ – साथ सही दिशा में कदम उठाना होगा. आपकी मंथली आमदनी चाहे कितनी भी हो.  चाहे 10 हजार रूपये हो, या 50 हजार रूपये हो, या फिर 1 लाख रूपये हो,आपको बस सही तरिके से निवेश करना आने चाहिए जिस की तहत आप अपना लक्ष्य हासिल कर सको.

अगर आप भी नए साल से निवेश करने के बारे में सोच रहे है तो, उसके लिए आपको पोर्टफोलियो (Portfolio) बनाना चाहिए. पोर्टफोलियो (Portfolio) आपको निवेश के बारे में सजग रखेंगा. पोर्टफोलियो (Portfolio) बनाना आसान काम नहीं है ,क्योकि  वो आपके भविष्य को सुरक्षित करने में महत्वपूर्ण है. चाहे रिटारमेंट प्लान की बात हो या फिर घर खरीद ने की बात हो या फिर कोई छोटा मोटा धंधा बनाने की बात हो ,एक अच्छा पोर्टफोलियो (Portfolio) ही आपका सबसे अच्छा सलाहकार रहेगा.

समझदारी से लिए गए फेसलो से ही एक अच्छा पोर्टफोलियो (Portfolio) बना सकते है. अगर वापको भी अपना पोर्टफोलियो (Portfolio)बनाना है तो आइए जानते है ,फाइनेंशियल पोर्टफोलियो (Portfolio)के आसान तरिके….

अपना लक्ष्य स्पष्ट रखे 

सबसे पहले तो यह तय करना जरूरी है की आप  फाइनेंशियली  किस  दिशा में काम कर रहे है.  क्या आप घर खरीद रहे हो ,या फिर आप अपने बच्चे की पढ़ाई में पैसा जुटा रहे हो, या फिर आप रिटायरमेंट की बचत कर रहे हो? फिर इस के बारे में सोचे की कितना जोखिम उठाना ठीक रहेगा. यह सब जान ने से आपको अपने लक्ष्य प्राप्त करने के लिए किस निवेशक योजना (इन्वेस्टमेंट प्लान ) उपयोग करना चाहिए  ये पता चलेगा.

जोखिम के साथ कंफर्ट रहे 

अपने पेसो के साथ जोखिम लेने के लिए अपने कंफर्ट लेवल का सवाल होता है. इसमें हर कोई अलग अलग होता है,उसमे आपकी उम्र, आमदनी और यहाँ तक की आपकी फाइनेंशियल जिम्मेदारी भी अपनी भूमिका निभाती है . अगर आप सुरक्षित खेलना चाहते है  ,और आप सबसे ज्यादा कंजर्वेटिव हैं, तो ज्यादा कम खतरे वाले निवेशक आपके लिए सही रह सकते है.  और अगर आपको ज्यादा खतरा और ज्यादा  रिटर्न की  संभावना है तो ये साबित होता है की आप ज्यादा जोखिम लेने  में सहज है,तो आप ज्यादा फायदे की सबसे संभावना वाले निवेश योजनाओं पर विचार करें.यह फैसला लेने में पोर्टफोलियो (Portfolio)आपको काफी फायदेमंद रह सकता है.

लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म जरूरते 

आपके पोर्टफोलियो (Portfolio)में ऐसे निवेशकों होना चाहिए जो आपकी फाइनेंशियल परिस्थति से मैच करता हो. कुछ निवेश लॉन्ग टर्म लक्ष्यों के लिए उपयुक्त होते हैं ,तो कुछ शॉर्ट टर्म जरूरतों के लिए होता है.बात  करे लॉन्ग टर्म निवेश की तो  में म्यूचुअल फंड और स्टॉक दोनों लॉन्ग टर्म निवेश है ,जबकी फिक्स डिपोसिट शॉर्ट टर्म निवेशक है.

समय समय पर रिव्यू करना 

बाजार के ट्रेडर्स और आपकी फाइनेंशियल उद्देश्यों में होने वाले बदलावों के लिए सतर्क रहे, और अपने निवेश को समय समय पर रिव्यू  जरूर करे. अपने पोर्टफोलियो (Portfolio) को साल में एक बार या फिर आपकी परिस्थितिया में कोई बदलाव आये तो आप उसको बदलकर दोबारा संतुलित करके आप हमेशा सही रास्ते पर रहें सकते है.

एडवाइजर की मदद ले

अगर आपको समज नहीं आ रहा की आप अपना पोर्टफोलियो (Portfolio) कैसे बनाये या, कैसे संतुलित रखे ,तो एक एडवाइजर आपके लिए मददगार हो सकता है. ऐसा एक्सपर्ट आपको अपने निवेश के बारे में एडवाइज करेगा और जटिल निवेश रणनीतियों के बारे में भी बताएगा, और वो आपकी आव्य्श्यकता के आधार पर योजना तैयार करने में आपकी की मदद करेगा.

निवेश 

फाइनेंशियल पोर्टफोलियो (Portfolio) आपको अपने भविष्य में अपना लक्ष्य हासील करने में काफी मददरूप हो सकता है.  इसका मतलब यह है की आज ऐसे निर्णय ले जो आपके भविष्य को सुरक्षित रखे. अपने फाइनेंशियल लक्ष्य को पाने के समय ध्यान केंद्रित रखें, एडॉप्टेबल बनें और धैर्य रखें.

Share This Article
Leave a comment