सिडनी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की जमानत ज़ब्त !कंगारुओं के काल जसप्रीत बुमराह की SCG में वापसी

Hetal Chudasma

Jasprit Bumrah Fitness  Update : सिडनी में खेला जा रहा ऑस्ट्रेलिया और इंडिया का BGT  का पांचवा टेस्ट  में भारत को उस समय बड़ा झटका लगा, जब जसप्रीत बुमराह दूसरे दिन मैच के दौरान कार में स्टेडियम से बाहर निकलते नजर आए.

 

जसप्रीत बुमराह की SCG में वापसी

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 – 2025  का अंतिम और पांचवा टेस्ट मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर आ गया है . यस जस्बा सिडनी टेस्ट के पहले दोनों दिन देखने को मिला. दूसरे दिन की शुरुआत में भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने विकेट लेकर अच्छी शुरुआत की . लेकिन जसप्रीत बुमराह दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजी के दौरान 42  वे ओवर में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड छोड़कर स्टेडियम से बाहर चले गए. लेकिन अब भारतीय लोग और भारतीय क्रिकेट टीम में ख़ुशी की लहर देखने को मिली है. क्योकि जसप्रीत बुमराह  सिडनी स्टेडियम में वापस आ गए है.

मैच के दूसरे दिन सुबह के सत्र में जसप्रीत बुमराह ने आखरी पांच ओवरों में से तीन ओवर मैदान के बाहर बिताए. जब की लंच के बाद वह गेंदबाजी करने के लिए मेदान में उतरे और अपने पहले ओवर में एलेक्स कैरी को आउट कर दिया, लेकिन उनकी गति सामान्य से कम थी , 120 -130 किमी प्रति घंटे के बिच. इसके तुरंत बाद जसप्रीत बुमराह मैदान छोड़ के चले गए. लंच के बाद बुमराह केवल एक ही ओवर फेका और फिर टीम के डॉक्टर्स और सिक्योरिटी ऑफिसर के साथ ड्रेसिंग रूम  से बाहर जाते हुए देखा .फिर उन्हें गाड़ी में स्टेडियम से बाहर जाते हुए देखा.बताया गया की जसप्रीत बुमराह को स्कैन के लिए ले जाया गया है .

इसके बाद करीब ढाई  घंटे बाद सिडनी क्रिकेट स्टेडियम पर भारतीय खिलाड़िओ और भारतीय  फैंस के लिए खुशखबरी आयी  की जसप्रीत बुमराह की स्टेडियम में वापसी हो गई है. यह सुनकर भारतीय खिलाड़ियों और फेंस  ने राहत की साँस ली. अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है कि बुमराह मैच छोड़कर स्टेडियम से बाहर क्यों गए थे.

ऑस्ट्रेलिया के  दौरे पर जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को लेकर पहले से ही चिंता थी. इस सीरीज में उन्होंने नौ पारियों में 152 . 1 ओवर गेंदबाजी की है और 13 . 06 औसत से 32 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक विकेट लेने का बिशन बेदी का रिकॉर्ड तोडा.

 

Share This Article
Leave a comment