सिडनी में ऋषभ पंत ने रचा इतिहास ,29 गेंदो में फिफ्टी जड़कर रचा नया कीर्तिमान ,टुटा 129 साल पुराना रिकॉर्ड

Hetal Chudasma

Rushbh Pant Fifty Record : भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर और बल्लेबाज  ऋषभ पंत ने सिडनी टेस्ट मैच में 29 गेंदों  में तूफानी फिफ्टी ठोकी . और एक बड़ा इतिहास रचा.

 

भारत के क्रिकेट टीम के स्टार  विकेटकीपर और बल्लेबाज  ऋषभ पंत ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बिच खेला जा रहा पांचवा और आखरी टेस्ट मैच में अपना जलवा दिखा दिया. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फिफ्टी को तरस रहे ऋषभ पंत के बल्ले से  सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में तूफान निकला.उन्होंने भारत की दूसरी पारी में 33 गेंदों में 61 रन बनाऐ. जिसमे 6 चौके और 4 छक्के ठोके. ऋषभ पंत ने 29 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया और एक नया इतिहास रचा. उन्होंने 129 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया . ऋषभ पंत ने पहली पारी में 98 गेंदों में 40 रन बनाये थे.

हालांकि हालत ऐसे है की ,ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सब से तेज अर्धशतक जड़ने वाले महेमान बल्लेबाज बन गए है. देखा जाए तो इससे पहले यह रिकॉर्ड सयुंक्त रूप से इंग्लैंड के जॉन ब्राउन और वेस्टइंडीज़ के फ्रेडरिक के नाम पर दर्ज था. इंग्लैंड के जॉन ब्राउन ने 1895 में मेलबर्न में और वेस्टंडीज के फ्रेडरिक्स ने 1975 में पर्थ में 33 गेंदों में फिफ्टी लगाने का कारनामा दर्ज किया था. ऋषभ पंत ने साथ ही भारतीय प्लेयर द्वारा दूसरा सबसे तेज टेस्ट अर्धशक जमाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. बता दे की भारत में भी सबसे तेज फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड भी पंत का ही है. उन्होंने 2022 में श्रीलंका के सामने 28 गेंदों में पचाया बनाया था.

क्रिकेट टेस्ट मैच में भारत के लिए सबसे  तेज  फिफ्टी का लिस्ट

28  ऋषभ पंत के नाम पर एसएल बेंगलूर 2022

29 ऋषभ पंत के नाम पर ऑस्ट्रेलिया सिडनी 2025

30 कपिल देव के नाम पर पाकिस्तान कराची 1982

31 शार्दुल ठाकुर के नाम पर इंग्लैंड द ओवल 2021

31 यशस्वी जस्वाल के नाम पर कानपूर  2024

शानदार बल्लेबाजी के लिए मशहूर ऋषभ पंत ने तीन विकेट गिरने के बावजूद अपना अंदाजा नहीं बदला. दूसरी पारी में भारत की शुरुआत खराब रही. केएल राहुल 13 ,यशस्वी जायसवाल 22 और विरह कोहली 6 जो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. तीनो को ऑस्ट्रेलिया के स्कॉट बोलैंड ने आउट किया . बोलैंड ने 14 ऐ ओवर की पहली गेंद पर कोहली का शिकार लिया ,जिसके बाद ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए आए. उन्होंने आते ही छक्का लगाकर अपना जोस दिखा दिया.और ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाना शुरू कर  दिया. जब  शुभनम गिल 13 रन के साथ 16 वे ओवर में आउट हुए लेकिन ऋषभ पंत का तूफान जारी रहा.

 

Share This Article
Leave a comment