हमने रोहित शर्मा को टेस्ट में आखिरी बार देख लिया: गावस्कर के बयान ने अचानक मचा दिया तहलका

Hetal Chudasma

रोहित शर्मा  ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 वे और आखिरी टेस्ट से खुद को बाहर रखा है. सुनील गावस्कर और  रवि शास्त्री जी का कहना है की बॉक्सिंग-डे टेस्ट शायद रोहित शर्मा का आखिरी टेस्ट था.  वही सुनील गावस्कर ने कहा ,‘हमने शायद रोहित शर्मा को आखिरी बार टेस्ट खेलते देख लिया.’

 

Rohit Sharma’s final appearance in Test cricket match : 

हाल ही में सिडनी में हुई औस्ट्रेलिया और इंडिया का 5 वा  टेस्ट मैच जिसमे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने खुद को इस मैच से  बाहर  रखा. रोहीत मौजूदा सीरीज के 3 टेस्ट  की 5 परियो में 31 रन बना सकते थे. पर उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच न खेलने का फैसला किया था. जिस के तहत उपकप्तान जसप्रीत बुमराह आखिरी टेस्ट में कप्तानी कर रहे हैं, जिन्होंने रोहित की गैरमौजूदगी में पहले टेस्ट में भी कप्तानी की थी.

अब क्या मेलबर्न टेस्ट रोहित का आखिरी मैच रहा होगा ?

भारत के जाने माने पूर्व क्रिकेटर्स  सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री जी का मानना  है, की बॉक्सिंग-डे टेस्ट शायद रोहित शर्मा का आखिरी टेस्ट था. सुनील गावस्कर ने पहले ही दिन खेल के दौरान कहा था की ,‘इसके कहना है कि अगर भारत विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC) के लिए  क्वालिफाई नहीं करता है, तो मेलबर्न टेस्ट रोहित का आखिरी टेस्ट होगा.’

उन्होंने यह भी कहा की अगर ,‘विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के साथ शुरू होगा और खिलाड़ी चाहेंगे तो 2027 फाइनल मैच खेल सकेगे . भारत फाइनल मैच तक पहुँचे या नहीं ये बाद की बात है, पहले चयन  समिति की यही सोच होगी उन्होंने कहा “हमने  शायद रोहित शर्मा को आखिरी बार टेस्ट खेलते देख लिया.”

वही रवि शास्त्रीजी ने भी कहा की , ‘जब टॉस उछाला जा रहा था तब मेरे पूछने से पहले ही जसप्रीत बुमराह ने यह बात कही कि कप्तान  यानि रोहित शर्मा ने बाहर रहने का फैसला किया है. और कहा की शुभमन गिल के खेलने से टीम मजबूत बनेगी.उन्होंने कहा, ‘यह होता है जब आपके रन नहीं बन रहे हो और मानसिक रूप से आप वहां नहीं हों. यह कप्तान का काफी साहसी फैसला है कि वह इस मैच में बाहर रहने को तैयार हुए.

आगे खेलने के बारे में सोच सकते थे ?

भारत  1- 2 सीरीज से पीछे है ,और अगर  भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जितनी है ,तो  उसके लिए उसे सिडनी टेस्ट किसी भी हाल में जितना होगा. अगर इस टेस्ट मैच में टीम हारती है, तो डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की सारी उम्मीदें पानी में बह जाएगी.

भारत की अगली टेस्ट सीरीज जून में खेलनि है . रवि शास्त्री जी ने  कहा की ,‘अगर घरेलू सीजन चालू होता तो वह आगे खेलने की सोच भी सकते थे, लेकिन मुझे लगता है कि वह इस टेस्ट के बाद घोषणा कर देंगे.’

उन्होंने कहा की ,‘वह युवा नहीं हैं और ऐसा नहीं है कि भारत के पास युवाओं की कोई कमी है. कई सारे प्रतिभाशाली खिलाडी टीम में आने के लिए तैयार है. कठिन फैसला है,पर सब को एक दिन यह फैसला लेना ही है’.

पूर्व क्रिकेटरों का इस विषय पर क्या है कहना

भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय  मांजरेकर ने रोहित शर्मा की तारीफ  करते हुए  बताया की,‘एकदम रोहित शर्मा वाला फैसला. तुमने सही समय पर  टीम के लिए सही फैसला लिया. लेकिन इस मसले को लेकर ये बात समज नहीं आयी के टॉस के समय भी इस पर बात नहीं की गई ‘

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मार्क टेलर का कहना था की एक कप्तान निर्णायक टेस्ट में बाहर रहने का फैसला नहीं करता और रोहित  शर्मा के खराब फॉर्म के कारण  उन्हें बाहर किया गया है.

उन्होंने ‘ट्रिपल एम क्रिकेट’ पर कहा किसी टीम का कप्तान सीरीज के आखिरी टेस्ट दौरान खुद को आराम नहीं देता. इसमें कोई शक नहीं है की निर्णायक टेस्ट में उन्हें बाहर  किया गया है. पर वो बता नहीं रहे है. इसका मतलब यह नहीं है की वो हमेशा  के लिए बाहर है. खराब फॉर्म में होने के कारण वह बाहर हैं और यह कोई अपराध नहीं है.’

Share This Article
Leave a comment