Goutam Adani Son Jeet Adani Wedding: मशहूर बिजनेस मैन गौतम अडानी के बेटे जीत अडानी जल्द ही शादी करने वाले है. पूरा उदयपूर इस प्री-वेडिंग का गवाह बनने जा रहा है. बता दे, दीवा जैमिन शाह अडानी की छोटी बहु बनकर आने वाली है.
गौतम अडानी के छोटे बेटे और बहु की सगाई एक साल पहले ही सीक्रेट तरीकें से कराई जा चुकी है. फ़िलहाल इस प्री-वेडिंग को लेकर काफी चर्चा की जा रही हैं जिसे 10 और 11 दिसम्बर के दिन उदयपुर के लग्जरी होटल में रखी जाने वाली है.
कौन हैं दीवा जैमिन शाह Who is Diva Jaemin Shah?
दीवा शाह भारत के हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी है. दिनेश शाह सी ‘दिनेश एंड को कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड’ के मालिक है. उनका डायमंड कारोबार सुरत से लेकर मुम्बई तक फैला हुआ है. वहीं दीवा शाह की बात करें तो वे सोशल मीडिया में ज्यादा एक्टिव नहीं रहती है. सूत्रों के मुताबिक, दीवा बिजेनस और फाइनेंस में काफी अच्छी समझ रखती है और पिता के बिजनेस में उनकी मदद करती है. फिलहाल उनकी नेटवर्थ के बारें में बता पाना मुश्किल हैं लेकिन वो करोड़ों रुपये की मालकिन है.
12 मार्च को हुई थी सगाई रस्म Goutam Adani Son Jeet Adani Wedding
गौतम अडानी के बेटे जीत अडानी ने 12 मार्च को दीवा शाह के साथ सगाई की है. इस सगाई को सीक्रेट तरीकें से गुजरात, अहमदाबाद में रखा गया था. सगाई में कुछ ख़ास मेहमानों को ही बुला गया था लेकिन इस बार प्री वेडिंग में 50 से भी ज्यादा विआईपी गेस्ट के आने की सम्भावना बताई जा रही है. गेस्ट के लिए अलग से दो और अन्य होटल ‘लीला’ और ‘लैक पैलेस’ होटल की व्यवस्था की गयी है. बता दे, लैक पैलेस बॉलीवुड और हॉलीवुड सेलेब्रिटी सहित कई राजनितिक परिवारों की शादीयों का गवाह बन चुका है. यहां पर मुकेश अम्बानी की बेटी, कंगना रणोत के भाई, परिणिति चौपड़ा और रवीना टंडन सहित कई सेलेब्रिटी विवाह रचा चुके है.
जीत अडानी के बारें में Who is Jeet Adani?
गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी की बात करें तो वे अरबों की नेटवर्थ के मालिक है. जीत अडानी ने यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेन्सिलवेनिया से ग्रेजुएशन किया है. बता दे, जीत अडानी ने साल 2019 में अडानी ग्रुप को ज्वाइन किया था. उस दौरान वे फाइनेंस एंड कैपिटल मार्केट और रिस्क एंड पालिसी में काम किया करते थे. वर्तमान रिपोर्ट के मुताबिक़, वे अडानी एअरपोर्ट बिजेनस और अडानी डिजिटल लेब्स को सम्भालते है. वहीँ अडानी के बड़े बेटे करन अडानी ने परिधि श्रॉफ से शादी की हैं जो की अडानी ग्रुप के लीगल मामलों को सम्भालते है.