Happy Birthday Rajinikanth: इस शुभ नक्षत्र के दिन जन्मे हैं सुपरस्टार रजनीकांत, ऐसें लोगों माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद, जानिये क्यों हैं ख़ास 

Happy Birthday Rajinikanth: सुपरस्टार राज्निकात एक ऐसे ख़ास मौके पर जन्में हैं जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है.

Yash Bhavsar

Happy Birthday South Superstar Rajinikanth: सुपरस्टार रजनीकांत को साउथ के लोगों ने भगवान का दर्जा दिया है और उनके भगवान का जन्म भी एक ऐसे नक्षत्र में हुआ है जिसमें जन्मे लोग खास तौर पर कोई न कोई बड़ा काम करते हैं और तरक्की की राह को चुनते हैं उन्हें समाज में खूब प्यार मिलता है और सभी लोग उनकी तारीफ करते है.

Untitled Project 1

सुपरस्टार रजनीकांत का जन्मदिन कब है? 

सौत के सुपरस्टार रजनीकांत का जन्म 12 दिसम्बर को मनाया जाता है. आज रजनीकांत अपना 74वां जन्मदिवस मना रहे है. अगर उनकी जन्म तारीख और समय से उनकी कुंडली को जांचा जाएँ तो वे श्रवण नक्षत्र में जन्में लोगों में से एक है. ज्योतिष मानते हैं कि इस नक्षत्र में जन्में लोग अपने जीवन में बहुत ज्यादा सफलता हासिल करते है. उन पर माता लक्ष्मी का आशीर्वाद भी सदेव बना रहता है. 

श्रवण नक्षत्र में जन्में लोग इसलियें हैं ख़ास 

श्रवण नक्षत्र को हिन्दू धर्मं में एक पवित्र समय माना गया है. इन दिनों माता लक्ष्मी और सरसवती की कृपा सदैव इनके भक्तों पर बनी रहती है. इस नक्षत्र में जन्मे लोग बुद्धिमान, मेहनती और जमींन से जुड़ें होते है. वे अपने माता-पिता के भी प्रिय होते है. एक तरह से इस नक्षत्र में जन्में लोगों के अन्दर श्रवण कुमार की परछाई नजर आती है. 

Goutam Adani Son Jeet Adani Wedding: कौन हैं दीवा जैमिन शाह? जो बनेंगी अडानी परिवार की छोटी बहु

ये लोग अपने सरल और खुशमिजाज व्यक्तित्व के दम पर दुनिया जीतने में कामयाब होते है. अपने समूह में भी ये लोग खूब सफलता हासिल करते है. वे दाम्पत्य जीवन में भी सफल होते हैं और लोगों द्वारा उन्हें खूब सराहा जाता है. 

श्रवण नक्षत्र में जन्में लोगों में असली सफलता 30 वर्ष की उम्र के बाद देखि जाती हैं क्योंकि जीवन में सफलता के साथ संघर्ष भी काफी देखने को मिलता है. अगर सुपरस्टार रजनीकांत की बात करें तो उन्होंने अपने जीवन में काफी कठिन समय देखें और हर छोटे-मोटे काम किये जिसके बाद ही वे असल सफलता का स्वाद चख पाए है. 

श्रवण नक्षत्र में जन्में लोगों ख़ास तौर लम्बी योजना बन्नने के लिए जाने जाते है. वे अपने वर्ग के सबसे प्रतिष्ठित व्यक्तियों में से एक होते है. वे सम्मान या मोह की आशा नहीं करते लेकिन फिर भी समाज से उन्हें काफी सामान दिया जाता है. आज उनके जन्मदिवस के समय सौत इन्डियन लोग उनके मंदिर जाकर दूध चढ़ा रहें हैं एक सुपरस्टार के लिए इससे ज्यादा सम्मान की बात और कुछ नहीं हो सकती है. 

 

Share This Article
Leave a comment