Amir Jangoo BANvsWI: ODI डेब्यू मैच सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड, सभी पुराने कीर्तिमान ध्वस्त 

Yash Bhavsar

Fastest Century in Debut Match: आमिर जांगू  (amir jangoo) ODI मैच में सबसे तेज शतक लगाने वाले विश्व के सबसे पहले खिलाड़ी बनें. बीते 12 दिसम्बर के दिन बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैच की वनडे सीरिज का अंतिम मुकाबला खेला गया. मैच में वेस्टइंडीज ने अपनी प्रतिभा के चलते मैच को जीत लिया. 

MixCollage 13 Dec 2024 04 23 PM 427

वेस्टइंडीज ने बांगाल्देश के खिलाफ हुए वनडे मुकाबले में 4 विकेट से जीत हासिल की और जीत का परचम लहराया. इस मैच में 27 साल के तूफानी बल्लेबाज आमिर जांगू ने अपना पहला इंटरनेशनल डब्यू किया था और उन्होंने अपने पहले मैच में शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया. अब वनडे मैच में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड आमिर जांगू के नाम है. 

Amir Jangoo ने रचा इतिहास

आमिर जांगू ने मैच में वेस्टइंडीज की तरफ से खेलते हुए नजर आये और उन्होंने महज 80  गेंदों की पारी में ही दमदार शतक जड़ दिया. आमिर ने 83 गेंदों में 125 की स्ट्राइक रेट से खेला जिसमे 6 चौके और 4 छक्के के बदौलत उन्होंने कूल 104 रन बनाये. 

वैसे आमिर ऐसे पहले खिलाड़ी नहीं हैं जो वनडे के डेब्यू मैच में शतक मार चुके हैं इससे पहले भी साल 1978 में डेसमंड हेंस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये कारनामा कर के दिखा चुके है. खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज के लिए 136 रनों की पारी में 148 रन जुटाए थे. 

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल 

मैच के शुरुआत में वेस्टइंडीज ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. बांग्लादेश ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट के नुक्सान पर 321 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. बांग्लादेश खिलाड़ियों में मह्म्दुल्लाह ने 63 गेंदों पर 83, जाकिर ने 62 रन वहीँ सौम्य सरकार ने 73 और कप्तान मेहदी हसन मिराज ने 77 रनों की पारी खेली. इतने बड़े टारगेट के बावजूद भी वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने महज 45.5 ओवर और 4 विकेट के नुकसान पर ही 322 रनों का आकड़ा पार कर लिया. 

मैच में बांग्लादेश को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा. डेब्यू खिलाड़ी आमिर जंगू के अलावा गुडाकेश मोती ने भ 44 रनों की दमदार पार खेली. मैच पूरी तरह से वेस्टइंडीज के फेवर में रहा और कुछ नए विश्व रिकॉर्ड भी बनते हुए दिखाई दिए. 

 

Share This Article
Leave a comment