Gold Price Today 14th December 2024 Live: बीते शुक्रवार सोने के भाव में गिरावट दर्ज की गयी. कुछ दिनों से सोने के भाव में लगातार गिरावट दर्ज की गयी. दिल्ली सराफा बाजार में 24 कैरेट सोना 1,400 रूपये से टूटकर 79,500 रूपये प्रति 10 ग्राम जा पहुंचा है.
22 कैरेट सोने में भी 1,400 रूपये की गिरावट देख गयी है. दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत ₹79,500 दर्ज की गई है। इस दिसंबर सोने के भाव में यह सबसे बड़ी गिरावट देखी गई है. बीते कुछ हफ्तों से सोने के भाव में लगातार तेजी बनी हुई थी। जीस वजह से लोग सोना खरीदने से काफी कतरा रहे थे।हालांकि. अब सोने के भाव में कुछ हद तक करेक्शन देखने को मिला है और सोना अब फिर से कमजोर होता हुआ दिखाई दिया है।
अगर चांदी की कीमतों के बात करें तो फिलहाल चांदी ₹4200 से गिरकर ₹92,800 प्रति किलोग्राम देखने को मिल रही है।
क्यों आ रही है सोने की कीमत में गिरावट?
सोने के भाव में बीते कुछ दिनों से लगातार तेजी देखने को मिल रही थी। सोने के भाव लगातार चढ़ते हुए दिखाई दिए। इसके पीछे कई कारण बताए गए थे जैसे कि सोने के भाव चढ़ने के पीछे अन्य देशों के बीच चल रहे तनाव और अराजकता इसकी सबसे बड़ी वजह बताई गई थी। इसके अलावा चीन और बाकी देशों के बैंक भी लगातार सोना खरीदने पर ज़ोर दे रहे थे। जीस वजह से भी सोने के भाव में लगातार तेजी देखने को मिली है।
अब आप यह जरूर जानना चाहते हैं कि आखिर सोने के भाव में गिरावट क्यों देखी जा रही है तो इसके पीछे एक्सपर्ट्स का कहना है कि आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की भारी बिकवाली के कारण ऐसा हुआ है। अमेरिका में उत्पादक मूल्य सूचकांक PPI में गिरावट और साप्ताहिक बेरोजगारी दावों में बढ़ोतरी के कारण भी सोने के भाव में गिरावट देखी जा रही है।
क्या सोने के भाव आगे बढ़ेंगे या फिर दाम घटते दिखाई देंगे?
भले ही शुक्रवार का दिन सोने की कीमत में गिरावट लेकर आया है, लेकिन एक्स्पर्ट मानते हैं सोने के भाव में कुछ हद तक करेक्शनकाफी जरूरी है क्योकि आगे भी सोने के भाव में तेजी आने की उम्मीद है। अगले हफ्ते अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की भी उम्मीद की जा रही है, जिससे ग्राहक ये अनुमान लगा रहे हैं कि आगे भी सोने के भाव में तेजी देखने को मिल सकती है। यूएस फेडरल की 17-18 दिसंबर को होने वाली बैठक में भी कटौती होने की आशंका जताई जा रही हैजिस वजह से सोने के भाव में आगे तेजी देखने को मिल सकती है।