Aadhar Card Free Update Dates Extended: आधार कार्ड फ्री अपडेट की तारीख बढ़ाई गई: यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने फ्री आधार अपडेट करने की तारीख को बढ़ा दिया है। अब फ्री आधार अपडेट करने की तारीख 14 दिसंबर 2024 से बढ़कर 14 जून 2025 कर दिया गया है।
अगर आप भी आधार कार्ड में बदलाव करना चाहते हैं या अपनी जरूरी जानकारी जैसे- नाम, पता या किसी अन्य जानकारी को मुफ्त में अपडेट कराना चाहते हैं तो अंतिम तारीख से पहले पोर्टल पर जाकर लॉगिन कर सकते है। अगर आप नहीं जानते कि अपने आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कैसे करें, तो चिंता मत कीजिए। आधार कार्ड फ्री अपडेट करने से संबंधित विशेष जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।
Aadhar Card Free Update ऑनलाइन अपडेट कैसे करें
- आपको सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- अब होम पेज पर आकर मेरे आधार के विकल्प पर जाकर ‘अपडेट योर आधार’ के विकल्प का चयन कर लेना है।
- अब आपको आधार सेल्फ ‘सर्विस पोर्टल पर ‘रीडायरेक्ट’ कर दिया जाएगा।
- आपको डेमो ग्राफिक डेटा ऑनलाइन अपडेट करने के विकल्प का चयन करना है। अब आपके सामने एक फॉर्म नजर आएगा जहां आपको अपने आधार नंबर से लॉगिन करना है।
- अब आपके आधार कार्ड से जुड़ें नंबर पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा ओटीपी दर्ज करने के साथ ही कैप्चा को भी भर दें।
- अब सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- अब आपकी सभी जानकारी आपके सामने आ जायेगी। जानकारी को ठीक करें या सभी विवरणों को अपने अनुसार अपडेट कर दें। अपडेट करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों को भी अपलोड करें। सभी जानकारी को दोबारा से चेक करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें. अब आपको एक URN नंबर प्राप्त होगा जिससे आप अपने एप्लीकेशन नंबर को भविष्य में ट्रैक कर सकते है।
- आपका आधार अपडेट होने पर 7 से 10 दिनों का समय लगता है, कृपया बाद में दोबारा से चेक करें।
Aadhar Card Free करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
Aadhar Card Free अपडेट करने के लिए आवेदन करें नाम, पते या एड्रेस को अपडेट करने के लिए मुख्य दस्तावेज़ कुछ इस प्रकार से है –
- आपका आधार लिंक मोबाइल नंबर
- एड्रेस प्रमाण पत्र
- यूटिलिटी बिल जैसे- टेलीफोन बिल या गैस कनेक्शन
- क्रेडिट कार्ड अथवा बैंक स्टेममेंट, बीमा पॉलिसी एवं अन्य जाति, जन्म या शैक्षणिक योग्यता को दर्शाने वाला प्रमाण पत्र।