शेयर बाजार में दिखी जबरदस्त तेजी ;
शेयर बाजार(stock market ) में सोमवार के दिन तेजी शरुआत हुई और दिन भर तबाही मचा दी Stock Market में,और दिन भर की तेजी के बाद वही बढ़त लेकर बंद हुआ.
शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी (nifty )दोनों इंडेक्स शरुआत से हीतेजी रफ़्तार से भागते नजर आये इसी दौरान Reliance से लेकर Titan और Paytm से लेकर SAIL तक शेयरो को तेजी से बढ़ता हुआ देखा गया.
शेयरों में आयी तेजी को देख कर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयर सेंसेक्स (Sensex) 498.58 उछलकर आया, जब की नेशनलस्टॉक का निफ़्टी (nifty )166 अंक की बढ़त लेके क्लोज हुआ.
सेंसेक्स के कारोबार में देखि गयी तेजी
सोमवार के दिन शेयर बाजार सुरु होने पर ही BSE Sensex अपने पिछले बंद 78,041.59 की तुलना में तेजी से बढ़ता हुआ देखा गया, 78,488.64की लेवॅल के साथ ओपन हुआ और उसके बाद उसकी रफ़्तार और तेजी से बढ़ी.
शेयर मार्केट में दोपहर 11 बजे के आस पास बीएसई इंडेक्स 810.21 अंक या 0.97 फीसदी चढ़कर 78,852.80 के लेवल पर पहुंच गया था,पर आगे चलते उसकी रफ़्तार धीमी हो गयी थी और सेंसेक्स 498.58 अंक चढ़कर 78,540.17 के लेवल पर क्लोज हुआ.
नेफ्टी ने भी नहीं छोड़ी अपनी रफ़्तार
शेयर बाजार में नेफ्टी(nifty ) ने बी सुबह से अपनी रफ़्तार पकड ली थी, 23,587.50 के अंक के साथ बंध हुआ था और यह इंडेक्स उछल कर23,738.20 के लेवल पर खुला था दिन भर की तेजी के बाद उछाल के साथ ये 23,869 के लेवल तक पंहुचा बाजार बंध होने परथोड़ी सी गति धीमी हो गयी थी फिर भी कुछ फिसलकर 165.95 अंक की बढ़त लेते हुए 23,753.45 के लेवल पर क्लोज हुआ.
Reliance Industries का शेयर सरुआत से ही ग्रीन जॉन में
सोमवार के दिन तेजी से बढ़ने वाले शेयरों में देखा जाये तो मुकेश अम्बानी की रिलायन्स इंडस्ट्री (Reliance Industries) का शेयर ने तो पहले से ही ग्रीन जॉन में चल रहा था.
देखा जाये तो इसके साथ ही HDFC Bank, ITC, Titan, Tech Mahindra और IndusInd Bank के स्टॉक्स भी आगे रहे.
निवेशकों(investor) में ख़ुशी का माहोल
बढ़ी तेजी को देख कर निवेशकों(investor ) में ख़ुशी का माहौल छा गया। सिर्फ पौने दो घंटे में ही निवेशको मालामाल हो गए.
सप्ताह में सरुआती तेजी के कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का मार्केट कैप (BSE Market Cap) कुछ ही देर में 440.90 लाख करोड़ रुपये से उछलकर 444.37 लाख करोड़ रुपये के लेवल तक पहोचाया गया.
बढ़ती तेजी के साथ केवल पोन दो घंटे में हीशेयर बाजार के निवेशकों ने 3 .38 लाख करोड़ रूपये की बड़ी कीमत कमा डाली .
बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी के दिनआयी थी बड़ी गिरावट
शेयर बाजार में बीते सप्ताह में काफी गिरावट देखने को मिली थी. देखा जाए तो शेयर बाजार में कारोबार के दौरानसेंसेक्स (Sensex) 1200 अंक तक फिसल गया था जब की मार्किट क्लोज होने पर पर सेंसेक्स 1176 अंक टूटकर 78041 पर क्लोज हुआ था ,जब कीदेखा जाये तो नेफ्टी (nifty ) में 364 अंक में गिरावट आयी थी और मार्केट क्लोज होते समय 364 अंक गिरकर 23,587 पर क्लोज हुआ था.
सबसे ज्यादा उछल ने वाले शेयर के नाम आपकी जानकारी के लिए
शेयर के नाम तेजी शेयर का क्लोजिंग प्राइस
Titan Share 1 .16 % 3396 .50RS
Reliance Share 1 . 33 % 1222 .10 RS
HDFC bank 1 .63 % 1801 .00 RS
ITC Share 2 . 07 % 474 .20 RS
Pytm 2 . 15 % 965 .60 RS
SAIL Share 4 .30 % 121 .15 RS
Torntpower 5 .09 % 1552 . 00 RS
AWL Share 8 .44 % 315 .55 RS
PGIL Share 9 .64 % 1438 . 00 RS
Amber Share 12 .69 % 6891 .10 RS