आज 25 दिसंबर क्रिसमस (christmas )के त्यवहार पर शेयर मार्केट (stock market ) के सभी सेगमेंट में क्लोजिंग है आज के दिन ट्रेडिंग बंध रहेगा और कल गुरुवार के दिन से ट्रेडिंग सुरु होगी.
25 दिसंबर को क्रिसमस (christmas ) के पर्व मोके पर देशभर में सरकारी छूटी है. इस मोके पर सभी बैंको में छूटी होने के साथ ही शेयर बाजार (stock market ) भी क्लोज है.
बता दे की 2024 में शेयर बाजार की यह आखरी सरकारी छूटी होगी. बता दे की भारत ही नहीं दुनियाभर में अधिकतर बाजार -यूके ,यूएस ,और यूरोप में भी आज छूटी रहेगी.मतलब न तो बोम्ब्स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेडिंग होगी और न ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कोई कारोबार होगा.
सभी सेगमेंट की ट्रडिंग बंध
शेयर बाजार में आज कोई कारोबार नहीं होगा,आज 25 दिसंबर के क्रिसमस के मोके पर सेंसेक्स-निफ्टी में ट्रेडिंग बंध रहेगा. इस के आलावा कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट भी बंध रहेगा.बाजार अपने निर्धारित समयानुसार गुरुवार को ही खुलेगा.
मंगलवार को शयेर बजार भरी गिरावट से बंध हुआ था
बात करे 24 दिसंबर मंगलवार के शयर बाजार की तो शेयर बाजार की चाल कुछ अलग दिखाय गई थी सरुआत में तो Sensex-Nifty ने तेजी पकड़ी पर मार्केट क्लोज होने पर अचानक से गिरावट आ गई. 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 67.30 अंक फिसलकर 78,472.87 पर बंद हुआ, जबकि NSE Nifty 25.80 अंक टूटकर 23,727.65 पर क्लोज हुआ.
नए साल 2025 में 24 दिन बंध रहेगा शेयर बाजार (stock market )
कुछ ही दिनों में नया साल शुरू होने वाला है. वर्ष 2025 में भारतीय शेयर बजार (stock market ) में 14 दिनों की छूटी रहेगी .और इसकी सरुआत महाशिवरात्रि से होगी. 2025 में सबसे ज्यादा छुटिया अप्रैल और अक्टूबर में पड रही है .
शेयर बाजार (stock market ) में शनिवार और रविवार की छूटी रहती है उसके अलावा 14 छूटिया और रहेंगी आइए देखते है कौ- कौन से दिन शेयर बाजार (stock market )बंध रहेगा.
क्रम संख्या छूटी का कारण तारीख दिन
1 . महाशिवरात्रि 26 फरवरी बुधवार
2 . होली 14 मार्च शुक्रवार
3 . रमजान ईद 31 मार्च सोमवार
4 . श्री महावीर जयंती 10 अप्रैल गुरुवार
5 . डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर जयंती 14 अप्रैल सोमवार
6 . गुड़ फ्राइडे 18 अप्रैल शुक्रवार
7 . महाराष्ट्र दिवस 1 मई गुरुवार
8 . स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त शुक्रवार
9 . गणेश चतुर्थी 27 अगस्त बुधवार
10 . गाँधी जयंती /दशहरा 02 अक्टूबर गुरुवार
11 . दिवाली लक्ष्मीपूजन 21 अक्टूबर मंगलवार
12 . दिवाली बलिप्रतिपदा 22 अक्टूबर बुधवार
13 . प्रकाश गुरुपर्व श्री गुरु नानक देव 5 नवंबर बुधवार
14 . क्रिसमस 25 नवंबर गुरुवार
2025 में केसा हो सकता है शेयर बाजार
पिछले सप्ताह के 5 प्रतिशत गिरावट के बाद भारतीय शेर बाजार में बेंचमार् ,सेंसेक्स और निफ़्टी 50 में कुछ दिनों से सुधार देखने को मिला है. साप्ताहिक पैमाने पर चालू सप्ताह में अब तक इनमे सिर्फ आधा प्रतिशत वृद्धि हुई ह.
एक्सपर्ट को उम्मीद है की पहले ६ महीनो में शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा उन्हें उम्मीद हे की कॉपोरेट आय में सुधार. सरकारी व्यय में वृद्धि और यूएस फेड की व्याज दर पर सप्ष्टता आने के बाद बाजार में कुछ सुधार देखने को मिलेगा.