सोना चांदी के कीमत में उछाल ,देखते है आज की कीमत

Hetal Chudasma

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, 24 दिसंबर  मंगलवार को 24 कैरेट शुध्द  सोने की कीमत 75,874 रुपये प्रति 10 ग्राम  था , जो आज 26 दिसंबर सुबह महंगा होकर 76,285 रुपये पहुंच गया है बुधवार के दिन क्रिसमस के दिन अवकाश की वजह से सोना चांदी के रेट जारी नहीं किये थे.

 

सोने -चांदी की कीमतों में आज कितना हुआ बदलाव

सोना-चांदी की कीमतों में आज लगातार बदलाव आ रहे है आज बाजार में सोने की कीमत 76 हजार प्रति 10 ग्राम है और बात करे चांदी की तो 87 हजार प्रति किलो ज्यादा है. और राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 76,285 रुपये है. जब की चांदी की 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 87,900 रुपये है.

गोल्ड के अलग अलग कैरेट की कीमत 

गोल्ड में अलग अलग कैरेट के गोल्ड होते है. आइए जानते है आज की उसकी कीमत, आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 75,980 रुपये प्रती  10 ग्राम है.  916 (22 कैरेट)गोल्ड की कीमत  69,877 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 750 (18 कैरेट ) गोल्ड की कीमत  57,214 रुपये प्रति 10 ग्राम है. और  वही 585 (14 कैरेट )गोल्ड की कीमत  44,627 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

सोना चांदी के भाव कैसे चेक करे 

सोना और चांदी के की कीमत  आप मिसकॉल दे कर भी जान सकते है.  कोई भी  कैरेट का सोना हो 22  कैरेट का हो या 24 कैरेट का हो या फिर  18 कैरेट का  आप मिसकॉल करते ही सामने से एसएमएस से पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी.  इस के लिएआपको इस बताये गए नम्बर पर मिसकॉल करना रहेगा 8955664433.

अलग अलग मेकिंग चार्जिस  और टेक्स

अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर  से दी जाती है . IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. और खास बात ये है की गहने खरीदते वक्त सोना या चांदी का रेट टेक्स के साथ होता है इसीलिए सोना और चांदी की कीमत ज्यादा होती है.

क्रिसमस के बाद सोना हुआ महंगा ?

आज 26 दिसंबर  गुरुवार को सोना चांदी में तेजी देखने को मिली है बीते दिन 25 दिसंबर  को क्रिसमस के शुभ  पर्व पर बुलियन मार्केट बंद था. हालाकि चांदी के दाम मै मामूली गिरावट देखने को मिली है.  आज के दिन 24 कैरेट सोने का भाव  77 हजार रूपये प्रति 10 ग्राम है.  22 कैरेट गोल्ड की बात करे तो उसकी कीमत 71 हजार के ऊपर है. हालाकि पिछले  सप्ताह में सोने के दाम लगातार गिरते हुए दिखे थे.  एक्सपर्ट का कहना है की आने  वाले दिनों  में सोना और चांदी के दाम में उछाल दिखेगा.

gold price in india ; 

भारत के अलग अलग शहर में क्या है आज का रेट आइए जानते है

1 . दिल्ली गोल्ड रेट : दिल्ली में 24 कैरेट  वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 77 हजार है . और 22 कैरेट सोने की कीमत 71 , 150 प्रति 10 ग्राम है

2 . मुंबई गोल्ड रेट :  मुंबई में 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 77,450 रूपये है और 22 कैरेट सोने की कीमत 71,000 रूपये प्रति १० ग्राम है

3 . कोलकाता गोल्ड रेट : कोलकाता  मे 24 कैरेट सोने की कीमत 77,450 रूपये प्रति 10 ग्राम है और 22 कैरेट सोने की कीमत 71,000 रूपये प्रति 10 ग्राम है.

4 .चेन्नई गोल्ड रेट : चेन्नई में  24 कैरेट सोने की कीमत 77,450 प्रति 10 ग्राम है और 22 कैरेट सोने की कीमत 71,000 प्रति 10 ग्राम है.

 

Share This Article
Leave a comment