IND VS AUS : विराट कोहली को आउट नहीं देने पर मचा बवाल

Hetal Chudasma

IND VS AUS ,virat kohli : भारत और औस्ट्रेलिया के बिच खेला जा रहा पांचवा और आखरी टेस्ट मैच में विराट कोहली को लेके काफी  बाते हुई है. सिडनी में  खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में विराट कोहली पेहली ही बॉल पर आउट हो गए. लेकिन थर्ड अंपायर ने उसका विश्लेषण किया और नॉट आउट का फैसला लिया. आइए देखते है असल में क्या हुआ ?….

 

IND  VS  AUS :पहली ही गेंद पर आउट होने से बचे विराट कोहली 

भारत और ऑस्ट्रेलिया  के बिच खेला जा रहा  बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के स‍िडनी टेस्ट में  भारत की शरुआत अच्छी नहीं रही. इस टेस्ट मैच में विराट कोहली पेहली ही गेंद पर आउट होने से बाल – बाल बच गए. ये घटना भारतीय पारी के 8 वे ओवर की है ,जब स्टॉक बॉलैंड की गेंद पर स्वीट स्मिथ ने उसका कैच पकड़ा. हालाकि तीसरे अंपायर ने कोहली के कैच का स्लोमोशन वीडियो में व‍िश्लेषण किया, ज‍िसके बाद पाया गया कि स्म‍िथ न कैच को क्लीन तरीके से नहीं पकड़ा था.

लेकिन इस  बावजूद भी विराट कोहली  इस जीवन दान का फायदा नहीं उठा सके.और 17 रन बनाकर  ब्यू वेबस्टर के हाथों स्ल‍िप में स्कॉट बोलेंड की गेंद पर आउट हो गए. विराट कोहली इस सीरीज  में कई बार ऑफ साइड की गेंद को जबरिया खेलने के चक्कर में कई बार आउट हुए है .

जब की स्टीव स्मिथ से इस कैच के बारे में पूछा गया तो वो इस बात पर अड़े हुए नजर आये की उनको जमीन से लगने से पहले ही गेंद को उछाल दिया था ,और इसके बाद गली में खड़े मार्नस लाबुशेन ने कैच पकड़ा था. इस की बात से यही पता चलता है की स्टीव स्मिथऔर मार्नस लाबुशेन द्वारा एक शानदार टीम कैच के बाद विराट कोहली आउट होते दिख रहें थे.  लेकिन तीसरे अंपायर ने  धैर्य के साथ फैसला लिया और वह बच गया.

एक लंबी रिव्यू के बाद टीवी अंपायर जोएल विल्सन ने बताया की स्मिथ ने गेंद को लॉबुशेन की ओर उछालने से पहले उसे जमीन पर रखा था. वहीं पूर्व खिलाड़िओ और दूसरे अंपायर सब की राय अलग – अलग थी. ग्लेन मैकग्राथ ने एबीसी स्पोर्ट पर कहा कि यह उनके लिए सही था.

अंपायरों  का फैसला 

जब आस्ट्रेलियाई खिलाड़ीयो  को लगा की बोलैंड की हैट्रिक गेंद  से विराट कोहली आउट हो चुके है तो वे जोर – जोर से जश्न मनाने लगे,  उसी दौरान अंपायर शारफुद्दौला दान पर मौजूद अपने साथी अधिकारी माइकल गफ से सलाह ली और उन्होंने इसे तीसरे अंपायर के पास भेजने का फैसला किया.

तीसरे अंपायर  रिव्यू करके विश्लेषण किया और बताया की गेंद स्मिथ के दाहिने हाथ में चली गई, क्योंकि उन्होंने नीचे डाइव लगाई थी, लेकिन जब उन्होंने गेंद को ऊपर की ओर उछालना शुरू किया, तो कुछ कोणों से ऐसा प्रसा प्रतीत हुआ कि गेंद घास को छू रही थी क्योंकि उनके अंगूठे ने गेंद को हाथ में ही मोड़ दिया था. फिर थर्ड अंपायर  का फैसला था की नॉट आउट है.

अंपायर के इस फैसले  पर काफी विवाद उठा था. इस को लेकर वर्ल्ड क्रिकेट दो धड़ो में बटा हुआ था. सुनील गावस्कर,इरफ़ान पठान ,जैसे भारत के दिग्गज विराट कोहली को नॉटआउट मानते है. जब की माइकल वोन,जस्टिन लैंगर जैसे विदेशी दिग्गजों की नजर में विराट कोहली आउट है.

थर्ड अंपायर के इस फैसले से स्टीव स्मिथ और पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम नाखुश नजर आयी.जब की भारतीय समर्थको ने इसे सेलिब्रेट किया.

रोहितशर्मा नहीं खेल रहे हैं स‍िडनी टेस्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखरी मुकाबला सिडनी के क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था. मैच के इस मुकाबले में  भारतीय टीम ने टॉस जित कर पेहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस  टेस्ट मैच में रोहित शर्मा नहीं खेल रहे है. और इस बार टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह कर रहे है. और  शुभमन गिल को रोहित शर्मा की जगह पर खेलने का मौका मिला.

Share This Article
Leave a comment