khel Ratna Prize Money : खेल रत्न पुरस्कार में कितनी धन राशि मिलती है ? मनु भाकर – गुकेश समेत चार खिलाड़ियों को मिलेगा खेल रत्न

Hetal Chudasma

khel Ratan  Prize  Money : खेलों में नाम करने वाले  प्लेयर्स को भारतीय रत्न दिया जाता है. इस बार के मेजर ध्यान चंद खेल रत्न अवॉर्ड्स की घोषणा खेल मंत्रालय की तरफ से कर दी गई है. चार भारतीय प्लेयर्स को यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड मिलेगा. चारों ने अपने गेम से दिल जीतने का काम किया है .

 

खेल रत्न खास एवॉर्ड तो होता ही है इसके अलावा  इसमें राशि भी दी जाती है . खेल रत्न अवॉर्ड मिलने पर  सम्मान के साथ बड़ी रकम मिलने पर चार चाँद लग जाते है. हालाकि पहले प्राइस मनी कम मिलती थी लेकिन मोदी सरकारने अपने कार्यालय में इसको बढ़ा दिया है.

खेल रत्न पाने वाले प्लेयर्स को पहले सिर्फ 7.5 लाख रूपये ही दिए जाते थे. जोकी अब उसकी रकम को  बढ़ा के  25 लाख रूपये कर दिया है. इसके अलावा जो भी प्लेयर्स भारत रत्न अवॉर्ड्स के हक़दार है उसे  सम्मानित करने के लिए मैडल भी दिया जाता है. और मैडल के साथ – साथ एक प्रमाणपत्र भी दिया जाता है.

Khel Ratna Prize Money में कितनी धन राशि बढ़ी

उल्लेखनीय है की भारत रत्न अवॉर्ड में साल 2020 तक खेल रत्न जितने वाले की प्राइज साढ़े सात लाख रूपये की थी. इसके थोड़े समय बाद सरकारने खेल रत्न प्राइज मनी को बढ़ाकर लगभग  चार गुनाह कर दिया है. इस से यह रकम 25 लाख तक पहोच गई है.

खेल रत्न अवॉर्ड :

खेल मंत्रालय द्वारा राष्ट्रिय खेल पुरस्कार 2024 का ऐलान कर दिया है. अब 27 जनवरी को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू  राष्ट्रपति भवन में विजेताओं को पुरस्कार के साथ सम्मानित करेंगी. मनु भाकर और डी गुकेश समेत चार खिलाड़ियों को खेल रत्न से नवाजा जायेगा.

जिसमे  पेरिस ओलंपिक  में दो ओलंपिक जितने वाली भारत की महिला निशानेबाज़ मनु भाकर है,और दूसरे है विश्व शतरंज चैम्पियनशिप के विजेता भारतीय ग्रेंडमास्टर डी गुकेश  समेत चार खिलाड़ियों को खेल रत्न पुरस्कारों से सम्मानित किया जायेगा.

मनु और गुकेष के अलावा भारतीय पुरुष होकि टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरालंपियन  प्रवीण कुमार को भी खेल रत्न पुरस्कार दिया जायेगा. खेल मंत्रालय ने बताया है की समिति के सिफारिशों और सरकार की जांच के आधार पर खिलाड़ियों ,कोच , और विश्वविद्यालयो को पुरस्कार देने का फैसला किया गया है.

Share This Article
Leave a comment