रेलवे भर्ती बोर्ड यानि की RRB ने तकनीशियन ग्रेड 3 की Answer key 2024 जारी की है. सभी उम्मीदवारो 11 जनवरी 2025 तक RRB वेब साईट पर लोग इन करके answer key देख सकते है. और आपत्ति दर्ज करा सकते है. answer key के विरुध्द आपत्तियां उठाने के लिए ,उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 50 रूपये और लागु बैंक सेवा शुल्क का भुगतान करना होगा. इस भर्ती का उदेश 9144 तकनिशयन पदों को भरना है.
RRB Technician grade 3 answer key 2024 :
रेलवे भर्ती बोर्ड यानि की RRB ने तकनीशियन ग्रेड 3 की answer key 2024 जारी कर दी है. CEN 02 /2024 (technician -3 ) प्रश्न पत्र ,प्रतिक्रियाऐ और answer key आज यानि 6 जनवरी 2025 के दिन सुबह 9 :00 बजे जारी हो गई है. अमीदवार आधिकारिक RRB की वेबसाइट पर जा के और अपने आवेदन संख्या और जन्म तारीख का उपयोग करके लोग इन कर सकते है.
रेलवे भर्ती बोर्ड यानि की RRB ने तकनीशियन ग्रेड 3 की परीक्षा 20 दिसम्बर से 30 दिसंबर ,2024 के बिच ली गई थी. जारी की गई answer key के खिलाफ अगर कोई आपत्ति है, तो उम्मीदवारों के लिए 11 जनवरी ,2025 के दिन सुबह 9 :00 बजे तक का समय है.
और हा आधिकारिक वेबसाइट पर पहले के नोटिस में कहा गया था ,”योग्य उम्मीदवारों के लिए लॉगिन फॉर्म 06-जनवरी-2025 को सुबह 9 :00 बजे तक उपलब्ध रहेगा”
RRB तकनीशियन ग्रेड 3 की answer key 2024 की जाँच कैसे करे :
निचे दी गए स्टेप के अनुसार आप answer key देख सकते है.
step 1 : रेलवे भर्ती बोर्ड RRB की ओफिसिअल वेबसाइट पर जाइए
step 2 : होमपेज पर ,”CEN 02 /2024 – तकनीशियन उत्तर कुंजी और प्रश्न पत्र ” शीर्षक वाले लिंक को खोजे और उस पर क्लिक करे.
step 3 : अपने एडमिट कार्ड पर दिए गए अनुसार अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड दर्ज करे.
step 4 : स्क्रीन पर answer key देखे
step 5 : answer key डाउनलोड करे और अपने भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट ले लीजिए.
RRB तकनीशियन ग्रेड 3 की answer key 2024: RRB वेबसाइटो के माध्यम से जांचने के लिए सीधे लिंक करे
उम्मिदवार answer key देखने के लिए क्षेत्रीय RRB के निम्नलिखित सीधे लिंक का उपयोग कर सकते है
अहमदाबाद : www.rrbahmedabad.gov.in
अजमेर : www.rrbajmer.gov.in
इलहाबाद : www.rrbald.gov.in
बेंगलुरु : www.rrbbnc.gov.in
भोपाल : https://rrbbhopal.gov.in
भुवनेश्वर : https://rrbbbs.gov.in/
बिलासपुर : www.rrbbilaspur.gov.in
चंडीगढ़ : https://www.rrbcdg.gov.in
चेन्नई : www.rrbchennai.gov.in
गोरखपुर : www.rrbgkp.gov.in
गुवाहाटी : www.rrbguwahati.gov.in
जम्मू और श्रीनगर : www.rrbjammu.nic.in
कोलकता : www.rrbkolkata.gov.in
मालदा : www.rrbmalda.gov.in
मुंबई : www.rrbmumbai.gov.in
मुजफ्फरपुर : www.rrbmuzaffarpur.gov.in
पटना : www.rrbpatna.gov.in
रांची : www.rrbranchi.gov.in
सिकंदराबाद : https://rrbsecunderabad.gov.in
सिलीगुड़ी : www.rrbsiligur.gov.in
तिरुवनंतपुरम : https://rrbthiruvananthapuram.gov.in
अगर आपको answer key के खिलाफ कोई भी आपत्ति हो तो आपत्तियां दर्ज करने के लिए उम्मीदवारो को प्रति प्रश्न 50 रूपये का शुल्क और बैंक सेवा शुल्क देना होगा. अगर कोई आपत्ति वैध पाई जाती है, तो उस प्रश्न के लिए भुगतान किया गया शुल्क वापस कर दिया जाएगा .
इस भर्ती का मुख्य उदेश 9,144 तकनीशियन पदों को भरना है. जिनमें से 1,092 तकनीशियन ग्रेड 1 सिग्नल के लिए और 8,052 तकनीशियन ग्रेड 3 के लिए हैं. अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक आरआरबी वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है.