Bikes for Long Distance Rides in India: लम्बी दुरी की यात्रा के लिए बेस्ट 5 बाइक्स, रोड़ ट्रिप में मिलेगा शानदार अनुभव 

Yash Bhavsar

Best Bikes For Long Distance Rides: बाइक के साथ लम्बी दूरी की यात्रा करने का अनुभव ही कुछ होता है. खासतौर पर एक ऐसी बाइक जो आपको उबड-खाबड़ रास्तों पर भी एक अच्छा यात्रा अनुभव प्रदान कर सकें. चलिये आपको कुछ Best Bikes for Long Distance Rides के बारे में बताते है. 

Top Bikes for Long Distance Rides in India:

Bajaj Dominor 400Modified Bajaj Dominar K Speed 1 1068x534 1

बजाज डोमिनर जैसा की बाइक के नाम से ही पता चलता है कि एक लम्बी दुरी की यात्रा के लिए आपको क्या मिलने वाला है. इसमें आपको 13 लीटर का फ्यूल टैंक, 373cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड, D0HC इंजन देखने को मिलता है. इसका इंजन 39.4bhp का पीक पॉवर 8,800rpm पर जनरेट करता है. कम्पनी इस बाइक पर 27kmpl का माइलेज क्लेम करती हैं और इसकी कीमत सिर्फ 2.31 लाख है. 

Royal Enfield Himalayan 450 

1700802147 3642

Royal Enfield Himalayan 450 एक ऐसी शानदार बाइक हैं जो आपको आमतौर किसी भी रोड यात्री के पास दिख जायेगी. इसमें 452CC का एयर-कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता हैं जो 8000rpm पर 40PS की पॉवर जनरेट करता है. इसमें आपको 17 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक और 30kmpl का माइलेज देखने को मिलता हैं जिसका कम्पनी दावा करती है. इसकी शुरूआती कीमत 2.85 लाख है. 

Yezdi Adventure 

adventure left front three quarter

Yezdi Adventure का लुक कुछ हद तक Royal Enfield Himalayan के समान दिखाई पड़ता है. इसमें आपको 334cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिलता है. इस बाइक की शुरूआती कीमत 2.12 लाख है. इंजन की बात करें तो यह 29.9bhp पर की पीक पॉवर के साथ 29.8Nm का पीक टार्क जनरेट करता है. 

Kawasaki Versys 650

kawasaki versys 650660e84d2be403

Kawasaki Versys 650 को अगर यात्रा अनुभव के माध्यम से देखा जाए तो यह चलता-फिरता बीस्ट है. बाइक में 649cc का लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिलता हैं जो 66PS पर 8500rpm की पॉवर जनरेट करता है. माइलेज 20kmpl बताया गया हैं जो की कम्पनी दावा करती है. सबसे ख़ास बात कि इसमें आपको 21 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है. कीमत की बात करें तो इसकी शुरूआती कीमत 7.77 लाख है. 

Jawa Perak 

20201106015032 Perak

 

Jawa Perak को हम एक ऐसी बाइक के रूप में देखते हैं जो की एक शानदार लुक के साथ एक गद्देदार सीट प्रदान करती है. एक शानदार और आरामदायक यात्रा अनुभव के साथ ही यह आपको एक बढ़िया लुक भी देती है. बाइक में आपको 334cc का एयर-कूल्ड इंजन देखने को मिलता हैं जो की 39.9 पीएस की पॉवर जनरेट करता है. इसमें 13.2 लीटर कैपेसिटी वाला फ्युल टैंक देखने को मिलता हैं और सबसे ख़ास बात इसका माइलेज जो कि 34.05kmpl होने का कम्पनी दावा करती है. कीमत सिर्फ 2.13 लाख से शुरू होती है. 

 

 

 

Share This Article
Leave a comment