UGC NET की परीक्षा 9 जनवरी 2025 के दिन. परीक्षा की कुल अवधि 3 घंटे (180 ) मिनट बिना किसी ब्रेक के. और सभी प्रश्न कंपल्सरी है.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 9 जनवरी, 2025 को होने वाली UGC-NET दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए है. जिस भी उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है,वे UGC NET की ऑफिसियल वेबसाइट से अपनी हॉल http://ugcnet.nta.ac.inटिकट डाउनलोड कर सकते है. UGC NET की परीक्षा देश भर के विभिन्न शहरों में कंप्यूटर आधारित (computer based test ) (CBT) मोड़ में 85 विषयो के लिए आयोजित की जाएगी. एडमिट कार्ड में परीक्षा का केंद्र परीक्षा का समय और उम्मीदवार की जानकारी के बारे में स्पष्ट किया है.
UGC NET एडमिट कार्ड 2024 :डाउनलोड करने के चरण
चरण 1. UGC NET की ऑफिसियल वेबसाइट http://ugcnet.nta.ac.in पर जाएं
चरण 2. होमपेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक को सलेक्ट करे
चरण 3. लॉग इन करने के लिए अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड डालिए
चरण 4. आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा
चरण 5. अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और परीक्षा के लिए उसका प्रिंट आउट ले क्योकि उसके बिना आपको परीक्षा खंड में बैठने को नहीं मिलेगा.
परीक्षा के एडमिट कार्ड में उम्मीदवार की पूरी जानकारी,सेलेक्ट विषय ,रोलनंबर ,परीक्षाकेंद्र ,परीक्षा समय और परीक्षा के दिन की गाइडलाइन सहित सारी जानकारी दी गई है. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड में दिए गए इंस्ट्रक्शन को ध्यान से पढ़ के उसका पालन करना है. ध्यान दें कि एडमिट कार्ड डाक से नहीं भेजे जाएंगे और परीक्षा केंद्र पर कोई डुप्लीकेट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा.
UGT NET एडमिट कार्ड 2024: परीक्षा पैटर्न
पेपर 1 .
अंक : 100
प्रकार : बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ)
फोकस: शिक्षण/अनुसंधान योग्यता, तर्क क्षमता, पढ़ने की समझ और सामान्य जागरूकता.
पेपर 2 .
अंक : 200
प्रश्न : 100
प्रकार : बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ)
फोकस : उम्मीदवार द्वारा चुने गए विषय में डोमेन-विशिष्ट ज्ञान
UGC NET परीक्षा का कूल समय 3 घंटे (180) मिनट का है जिस में कोई भी ब्रेक नहीं होगा. और इस परीक्षा के सभी प्रश्न कंपल्सरी है.
UGC NET परीक्षा भारतीय विश्वविद्यालयो और कॉलेजों में “असिस्टेंट प्रोफ़ेसर” और” जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफ़ेसर “के पदों के लिए भारतीय नागरिको की पात्रता निर्धारित करती है.