बॉम्बे शेविंग के फाउंडर एंड सीईओ शांतनु देशपांडे ने नौकरी करते कर्मचारी को लेकर एक बड़ा दावा किया है जिसमें वो बात रहे है कि अगर कर्मचारी को अपने आर्थिक रूप से सारी सुविधाएं मिल जाए तो अगले दिन से 99% लोग कम पर नहीं आयेगे।
लिंकडिन प्रोफाइल के माध्यम से एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने बताया ओर दावा किया कि अगर अगर कर्मचारी को अपनी वित्तीय जरूरतों के हिसाब से सारी सुविधाएं मिल जाए तो वो कम करना ही बंद कर देंगे ।
ज्यादातर कर्मचारी अपने काम ओर नौकरी को नापसंद करते है साथ ही अगर किसी भी कर्मचारी की आर्थिक स्थिति सही हो जाए तो वो भी कम करने के लिए अगले दिन से बंद हो जाएंगे।
उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारी से लेकर ब्ल्यू कॉलर वर्कर्स, गिग वर्कर्स, ओर कारखाने से संबंधित जुड़े सभी वर्कर अपने घर को सम्भल ने ओर आर्थिक रूप से लड़ने के लिए कम पर आते है और ये उनकी मजबूरी है ।
अगर इन सभी लोगों को आर्थिक रूप से सुरक्षित किया जाए तो 99% लोग अगले दिन से ही काम करना बंद कर देंगे और कम पर। नहीं आयेगे ।
सोशल मीडिया लिंक्डइन के माध्यम से मुंबई शेविंग कंपनी के फाउंडर एंड सीईओ शांतनु देशपांडे का ये दावा हाल बहुत सर्चा में है और देश की संस्कृति के जुड़े कार्य में भी एक बहस छोड़ दी है जो कि सभी कर्मचारी ओर उनकी आर्थिक स्थिति को लेकर दावा किया गया है ।