99% कर्मचारी नौकरी छोड़ देंगे अगर उन्हें ये मिल गया : शांतनु देशपांडे

ganesh patel

बॉम्बे शेविंग के फाउंडर एंड सीईओ शांतनु देशपांडे ने नौकरी करते कर्मचारी को लेकर एक बड़ा दावा किया है जिसमें वो बात रहे है कि अगर कर्मचारी को अपने आर्थिक रूप से सारी सुविधाएं मिल जाए तो अगले दिन से 99% लोग कम पर नहीं आयेगे।

Untitled design 20250108 221602 0000

लिंकडिन प्रोफाइल के माध्यम से एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने बताया ओर दावा किया कि अगर अगर कर्मचारी को अपनी वित्तीय जरूरतों के हिसाब से सारी सुविधाएं मिल जाए तो वो कम करना ही बंद कर देंगे ।

ज्यादातर कर्मचारी अपने काम ओर नौकरी को नापसंद करते है साथ ही अगर किसी भी कर्मचारी की आर्थिक स्थिति सही हो जाए तो वो भी कम करने के लिए अगले दिन से बंद हो जाएंगे।

उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारी से लेकर ब्ल्यू कॉलर वर्कर्स, गिग वर्कर्स, ओर कारखाने से संबंधित जुड़े सभी वर्कर अपने घर को सम्भल ने ओर आर्थिक रूप से लड़ने के लिए कम पर आते है और ये उनकी मजबूरी है ।

अगर इन सभी लोगों को आर्थिक रूप से सुरक्षित किया जाए तो 99% लोग अगले दिन से ही काम करना बंद कर देंगे और कम पर। नहीं आयेगे ।

सोशल मीडिया लिंक्डइन के माध्यम से मुंबई शेविंग कंपनी के फाउंडर एंड सीईओ शांतनु देशपांडे का ये दावा हाल बहुत सर्चा में है और देश की संस्कृति के जुड़े कार्य में भी एक बहस छोड़ दी है जो कि सभी कर्मचारी ओर उनकी आर्थिक स्थिति को लेकर दावा किया गया है ।

Share This Article
Leave a comment