RVNL के शेयर की कीमत अब तक के उच्चतम स्तर से 44 % गिर गई ,क्या खरीदने का मौका है या आगे परेशानी होगी ?

Hetal Chudasma

शेयर बाजार (stock market) में आज RVNL  के शेयर की कीमत एनएसई पर  364.05  रूपये प्रति शेयर के इंट्राडे निचले स्तर पर पहुंच गई , जो जुलाई 2024 में बनाए गए 647  रूपये प्रति शेयर के रिकॉर्ड उच्च स्तर से लगभग 44% कम है. 

शेयर बाजार(stock market) में जुलाई 2024 में  NSE पर  647 प्रति शेयर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर चढ़ने के बाद , रेलवे  विकास निगम लिमिटेड (RVNL) का शेयर मूल्य बेस बिल्डिंग मोड में बना हुआ है. रेलवे पीएसयू स्टॉक पिछले छह महीनों से एक आदर्श ‘सेल-ऑन-राइज़’ स्टॉक बना हुआ है,जो 647 रूपये प्रति शेयर के आजीवन उच्च स्तर से लगभग 44 प्रतिशत कम हो गया है.  हालांकि शेयर बाजार के एक्सपर्ट का कहना है की RVNL 2025 में बेहतर Q3 परिणाम दे सकता है. क्योंकि कंपनी का ऑर्डर फ्लो अक्टूबर से दिसंबर 2024 तिमाही तक बहुत अच्छा रहा है. उन्होंने कहा कि RVNL के शेयर  म्यूचुअल फंड्स के रडार पर हैं क्योंकि म्यूचुअल फंड नियामक संस्था AMFI ने हालिया तिमाही में RVNL के शेयरों को  मिड-कैप से लार्ज-कैप श्रेणी में स्थानांतरित कर दिया है .

RVNL के शेयर आज खरीद सकते है या नहीं ?

शेयर बाजार(stock market) में RVNL के शेयर की कीमत मौलिक दृष्टिकोण से किस तरह प्रभावित हुई है, इस बारे में बात करते हुए एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज की सीनियर इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट सीमा श्रीवास्तव ने कहा,की “RVNL के सिर्फ शेयर दबाव में हैं, लेकिन कंपनी के फंडामेंटल में कुछ भी गड़बड़ नहीं है. अक्टूबर से दिसंबर 2024 की तिमाही के दौरान कंपनी का ऑर्डर फ्लो काफी अच्छा रहा है. वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था के खराब प्रदर्शन के कारण भी  कंपनी से 2025 में सकारात्मक तीसरी तिमाही के नतीजे मिलने की उम्मीद है. देखा जाये तो हालही में तिमाही फेरबदल में, एएमएफआई ने RVNL  के शेयरों को मिड-कैप से लार्ज-कैप श्रेणी में स्थानांतरित कर दिया, जिसका  मतलब है कि रेलवे पीएसयू स्टॉक म्यूचुअल फंड के रडार पर है.  इसलिए, इस पिटे हुए स्टॉक में डीआईआई की खरीदारी होने की उम्मीद है. ”

RVNL  शेयर मूल्य लक्ष्य 2025

“टेक्निकल चार्ट पैटर्न पर , RVNL शेयर की कीमत साइडवेज ट्रेडिंग कर रही है. और हाल,ही में  348 रूपये से  ​​365 रूपये की  रेंज में है.   अनुमान लगाए तो इसकी क्लोजिंग बेसिस पर 365  रूपये से ऊपर जाने पर, हम उम्मीद कर सकते हैं कि RVNL शेयर की कीमत निकट अवधि में  378रूपये  से  ​​388 रुपये के स्तर को छू लेगी . जबकि मध्यम अवधि में, हम उम्मीद कर सकते हैं कि PSU स्टॉक 425रूपये  प्रति शेयर के स्तर को छू लेगा. और अगर शेयर  348 रूपये प्रति शेयर के स्तर से नीचे आता है,  तो हम जल्द ही RVNL के शेयर 320 रूपये  प्रति शेयर के स्तर पर देख सकते हैं. और यह निवेशकों के लिए काफी नुकसानदायक भी रहेगा. RVNL के शेयरधारकों को सलाह दी जाती है कि वे निवेश क्षितिज के आधार पर, ऊपर बताए गए लक्ष्यों के लिए  348 रूपये  पर स्टॉप लॉस बनाए रखते हुए शेयर को  होल्ड करें .”

RVNL शेयरों के संबंध में नए निवेशकों को दिए गए सुझाव पर  हेनसेक्स सिक्योरिटीज के एक एक्सपर्ट ने कहा की  “नए निवेशक 388 रूपये  के निकट अवधि लक्ष्य और  425 रूपये  के मध्यम अवधि लक्ष्य के लिए RVNL के शेयर भी खरीद सकते हैं. वे 348 रूपये  पर स्टॉप लॉस बनाए रखते हुए सीएमपी पर मोमेंटम कॉल शुरू कर सकते हैं. “

Share This Article
Leave a comment