XAT 2025 परिणाम घोषित : स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए यहाँ देखे

Hetal Chudasma

XLRI जमशेदपुर ने 17 जनवरी को XAT 2025 के परिणाम घोषित किए है. परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार http://xatonline.inपर  जा के अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

XLRI (xavier school of mangment) जमशेदपुर ने  शुक्रवार 17 जनवरी के दिन जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (XAT) 2025 के परिणाम घोषित किया है. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे वे सब अब http://xatonline.in वेबसाईट पर जा के अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते है.

जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (XAT) परीक्षा 5 जनवरी के दिन दोपहर के 2 बजे से श्याम 5 बजे तक एक ही सिफ्ट में आयोजित की गई थी. XAT परिणाम डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए स्टेप फॉलो करे.

step 1 . ऑफिसियल वेबसाइट http://xatonline.in पर जाये.

step 2 . होम पेज पर स्कोरकार्ड लिंक पर क्लिक करे.

step 3 . लॉगिन करने के लिए पासवर्ड के रूप में  अपनी XAT आईडी और जन्मतिथि डाले .

step 4 . अपनी प्रतिक्रिया पत्रक की जांच करे और अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करे.

XAT 2025 परिणाम: कौन से कॉलेज XAT स्कोर स्वीकार करते हैं

XAT स्कोर का उपयोग सबंद्ध संस्थाओ द्वारा प्रवेश के लिए उम्मीदवार को शॉर्टलिस्ट करने के लिए किया जायेगा. इस में डाटाबेस के तोर पर उम्मीदवार के नाम ,XAT आईडी ,जन्म तिथि या पता या ईमेल आईडी और स्कोर शामिल होंगे, जिससे संस्थान सीधे उम्मीदवारों से संपर्क कर सकेंगे.

यहां कुछ कॉलेज की लिस्ट  हैं जो XAT स्कोर स्वीकार करते हैं:

1. जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, जमशेदपुर

2. जीआईएम- गोवा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, गोवा

3. बिट्स पिलानी

4. जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, भुवनेश्वर

5. केजे सोमैया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट

6. ग्रामीण प्रबंधन संस्थान, आनंद (आईआरएमए)

7. इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी, गाजियाबाद

8.अंतर्राष्ट्रीय प्रबंधन संस्थान, दिल्ली

9.लाल बहादुर शास्त्री प्रबंधन संस्थान, दिल्ली (एलबीएसआईएम)

10. मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशंस, अहमदाबाद

Share This Article
Leave a comment