सैफ अली खान पर हमला करने वाला मेघालय के रास्ते भारत आया? पुलिस ने खुलासा किया कि बांग्लादेशी नागरिक मुंबई कैसे पहुंचा?

Hetal Chudasma

इंडियन फिल्म  के मशहूर एक्टर्स सैफ अली खान पर हाल ही में हुए हमले के बारे में पुलिस ने जानकारी दी है की हमला करने वाला बांग्लादेशीय नागरिक सात महीने से भारत में घुसा था,मुंबई जाने से पहले उसने सिम खरीदने के लिए उसने पश्चिम बंगाल के एक व्यक्ति का आधारकार्ड इस्तेमाल किया था.

मुंबई पुलिस द्वारा बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके बांद्रा वेस्ट अपार्टमेंट में चाकू से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए विजय दास ने भारत में प्रवेश करने के लिए मेघालय में दावकी नदी पार की थी. पुलिस ने जानकारी दी की यह बांग्लादेशी नागरिक सात महीने पहले भारत में घुसा था. उसने मुंबई जाने से पहले सिमकार्ड खरीदने के लिए किसी पश्चिम बंगाल नागरिक का आधारकार्ड यूज किया था.

मुंबई पुलिस के बयानों का हवाला देते हुए पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार बताया की ,बांग्लादेशीय नागरिक शरीफुल इस्लाम सहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमिन फ़क़ीर (30) भारत में घुस आया और अपना नाम बदलकर विजय दास रख लिया.

सैफ अली खान पर हमला करने वाला शख्स दो हफ्ते तक बंगाल में रहा

मुंबई पुलिस ने तहकीकात के दौरान बताया की  फकीर सात महीने पहले अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के लिए दावकी नदी पार कर गया था. मुंबई पुलिस के एक अधिकारीने पीटीआई को बताया की सैफ अली खान पर हमला करने वाला व्यक्ति पश्चिम बंगाल में कुछ सप्ताह तक रहा और बाद मे नौकरी की तलाश में मुंबई जाने से पहले उसने एक स्थानीय पश्चिम बंगाल नागरिक से उसके आधारकार्ड का इस्तेमाल करके सिमकार्ड खरीदा था.

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी द्वारा इस्तेमाल किया गया सिम कार्ड पश्चिम बंगाल के खुकुमनी जहांगीर सेखा के नाम पर रजिस्ट्रेशन है.अधिकारी ने बताया कि फकीर ने अपने लिए भी आधार कार्ड बनवाने की कोशिश की लेकिन असफल रहा.

सैफ अली खान पर हमला करने वाले ने मुंबई में क्या किया?

मुंबई में, सैफ अली खान पर हमला करने वाले ने उन स्थानों पर काम करना चुना, जहां उसे दस्तावेज प्रस्तुत करने की जरूरत नहीं थी, और श्रमिक ठेकेदार अमित पांडे ने उसे वर्ली और ठाणे में पब और होटलों में हाउसकीपिंग का काम दिलाने में मदद की थी. फकीर की सेलफोन की जाँच से पता चला की उसने बांग्लादेश में कई कॉल किए थे और पड़ोसी देश में अपने परिवार को कॉल करने के लिए मोबाइल एप्लिकेशन का इस्तेमाल किया था.

सैफ अली खान पर हमला करने वाले की मामले की जाँच कर रही मुंबई पुलिस ने मंगलवार को सुबह आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर को क्राइम सीन को रीक्रिएट करने के लिए अभिनेता के बांद्रा स्थित घर पर ले गई.  समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि उसे बांद्रा रेलवे स्टेशन भी ले जाया गया.

Share This Article
Leave a comment