केंद्रीय बजट 2025 पूरा होने के बाद खरीदने लायक स्टॉक : आयकर सीमा में वृद्धि के बाद बाजार एक्सपर्ट आज खरीदने के लिए पांच शेयरों की सलाह देते हैं – हीरो मोटोकॉर्प, डाबर इंडिया, मैरिको, वोल्टास और ब्लू स्टार.
केंद्रीय बजट 2025 के दौरान नई आयकर व्यवस्था मे आयकर सिमा को बढ़ाकर 12 लाख रूपये करने के बाद ,शेयरबाजार के एक्सपर्ट को उम्मीद है की ऑटो, FMCG और कंज्यूमर ड्यूरेबल स्टॉक दलाल स्ट्रीट बुल्स के रडार पर आ जाएंगे. उनका मानना है की आयकर सीमा को 7 लाख रूपये से बढ़ाकर 12 लाख रूपये करने से मध्यम वर्ग के हाथों में अधिक पैसा बचेगा, जिसके कारण खपत को बढ़ावा मिल सकता है. बाजार एक्सपर्ट ने आज केंद्रीय बजट के बाद यह पांच शेयर खरीदने का सुझाव दिया है :हीरो मोटोकॉर्प, डाबर इंडिया, मैरिको, वोल्टास और ब्लू स्टार.
बजट 2025 प्रस्ताव
प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख अविनाश गोरक्षकर ने कहा, “केंद्रीय बजट ने नई आयकर व्यवस्था में आयकर सीमा को 7 लाख रूपये से बढ़ाकर 12 लाख रूपये करके भारतीय मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी है,और साथ ही साथ मध्यम वर्ग के लोगो को 75,000 की मानक कटौती भी उपलब्ध कराई गई है. प्रत्यक्ष करों पर इस केंद्रीय बजट 2025 के प्रस्ताव के बाद, मध्यम वर्ग के हाथों में अधिक पैसा होगा, इसलिए वित्त वर्ष 26 में उनकी खपत और व्यय में तेजी आने की उम्मीद है.”
लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट एंड सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख अंशुल जैन ने अविनाश गोरक्षकर के विचारों से सहमति जताते हुएने कहा, “भारत की विकास दर को बढ़ाने के लिए भारत सरकार (जीओआई) मध्यम वर्ग पर निर्भर है क्योंकी वो खपत में वृद्धि के लिए पर्याप्त जग़ह है. इसीलिए भारतीय मध्यम वर्ग के हाथों में अधिक पैसा बचेगा जिसके कारण उन्हें पंखे, एयर कंडीशनर, इलेक्ट्रॉनिक घरेलू उपकरण, घर, वाहन आदि जैसे उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं में मूल्य-खरीद करके अपनी आकांक्षाओं को पूरा करने में सक्षम होने की उम्मीद है. ”
हालांकि, प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के अविनाश गोरक्षकर का मानना है कि दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनियों को चार पहिया वाहन बनाने वाली कंपनियों के मुकाबले ज्यादा फायदा होने की उम्मीद है.और वही दूसरी ओर व्हाइट गुड्स बनाने वाली कंपनियों से कंज्यूमर ड्यूरेबल स्टॉक सेगमेंट में अपने प्रतिद्वंद्वियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.
केंद्रीय बजट 2025 के बाद खरीदने लायक स्टॉक
केंद्रीय बजट 2025 के दौरान आयकर सीमा में वृद्धि के बाद केंद्रीय बजट के अंत में खरीदने लायक शेयरों के बारे में अविनाश गोरक्षकर ने कहा, “बजट 2025 की तारीख से पहले इन पांच शेयरों को खरीदने पर एक नज़र: हीरो मोटोकॉर्प, डाबर इंडिया, मैरिको, वोल्टास और ब्लू स्टार.”