दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर के बाद चुनाव आयोग ने नतीजे घोषित कर दिए हैं। आज की मतगणना नेतृत्व और केंद्र शासित प्रदेश के भाग्य का निर्धारण करेगी.
दिल्ली विधान सभा आयोग जल्द ही ,शनिवार 8 फरवरी यानि की आज के दिन दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे जारी करेंगी. इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी और विपक्षी भाजपा के बीच तीखी टक्कर देखने को मिली है. अब यह जान ने का समय आ गया है की 5 साल पहले एग्जिट पोल ने क्या भविष्यवाणी की थी.
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान हुआ था.
2025 में एग्जिट पोल ने की भविष्यवाणियां
माइंड ब्लिंक और वी प्रेसाइड को छोड़कर, ज़्यादातर एग्ज़िट पोल ने 27 साल बाद बीजेपी की ऐतिहासिक वापसी का अनुमान लगाया. पी-मार्क पीपल्स पल्स, जेवीसी पोल, पीपल्स इनसाइट और चाणक्य स्ट्रैटेजीज़ जैसे पोलस्टर्स ने आप पर बीजेपी की बढ़त का अनुमान लगाया. इसी दौरान मैट्रिज़ ने दिल्ली में त्रिशंकु विधानसभा का अनुमान लगाया.
आज दिल्ली विधान सभा चुनाव का परिणाम मतगणना के आधार पर पता चलेगा. जिसे हमे पता चल जायेगा की आखिरकार दिल्ली में नेतृत्व कौन हासिल करेगा और मुख्यमंत्री आतिशी की जगह कौन लेगा. इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने कल्याणकारी योजनाओं के साथ मतदाताओं को लुभाया, जब की इस के विरुद्ध भाजपा ने दावा किया कि पिछले 10 वर्षों में जब आप सत्ता में थी, राष्ट्रीय राजधानी में कोई विकास नहीं हुआ.
5 साल पहले एग्जिट पोल ने की थी भविष्यवाणी
2020 के चुनाव के दौरान एग्जिट पोल ने AAP को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान लगाया था, लेकिन पार्टी ने उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन किया. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की थी कि AAP 59 से 68 सीटें जीतेगी, और भाजपा 2 से 11 सीटों के बीच कहीं भी सुरक्षित रहेगी. टाइम्स नाउ ने AAP को 47 और भाजपा को 23 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था. जब की एबीपी न्यूज़-सी वोटर ने आप को 49-63 सीटें और बीजेपी को 5-19 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. रिपब्लिक टीवी-जन की बात ने आप को 48 से 61 सीटें और बीजेपी को 9 से 21 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. खास बात तो यह है की कई सारे पोलस्टर्स ने कांग्रेस को शून्य से दो सीटें दी हैं. आप के सत्ता में आने से पहले, इस पुरानी पार्टी ने 1998 से 2013 तक लगातार तीन कार्यकालों तक दिल्ली पर शासन किया था.
5 साल पहले आखिरकार हुआ क्या ?
2020 के विधान सभा चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी ने 2020 के चुनावों में 70 में से 62 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया.वहीं, दूसरी ओर भाजपा को 8 सीटें मिलीं और कांग्रेस पार्टी तो अपना खाता भी नहीं खोल सकी.