आज विधान सभा चुनाव का परिणाम घोषित किया जाने वाला है इसी दौरान चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. भाजपा समर्थक पार्टी की बढ़त का जश्न मनाते देखे गए.
दिल्ली विधान सभा चुनाव : दिल्ली विधान सभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा )के बहुमत के आंकड़े को पार करने का अनुमान लगाए जाने के दौरान भाजपा दिल्ली प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजधानी में डबल इंजन की सरकार बनेगी. वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (आप) की आलोचना करते हुए कहा कि लोगों के साथ बेईमानी करने से प्रतिकूल परिणाम सामने आते हैं. सचदेवता ने यह भी कहा की ,”अगर आप जनता के साथ बेईमानी करेंगे तो जनता आपको ऐसा ही परिणाम देगी. पीएम मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनेगी.”
विधान सभा के चुनाव आयोग में शुरुआती के रुझान में भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. भाजपा समर्थक पार्टी की बढ़त का जश्न मनाते देखे गए.
दिल्ली विधान सभा के चुनाव के नतीजों की बात करे तो फिलहाल भाजपा 41 सीटों पर आगे चल रही है जबकि आप 28 सीटों पर आगे है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 36 निर्धारित किया गया है.
अरविंद केजरीवाल आप के प्रमुख नई दिल्ली सीट से 430 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
दिल्ली के मंत्री और आप के उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश सीट पर भाजपा की शिखा रॉय से 2583 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी सीट पर बीजेपी के रमेश बिधूड़ी से 1342 वोटों के अंतर से पीछे चल रही हैं.
ओखला सीट पर भी भाजपा 1734 वोटों से आगे चल रही है, जिसे आप के अमानतुल्ला खान का मजबूत गढ़ माना जाता है.
दिल्ली के मंत्री गोपाल राय बाबरपुर सीट से 5602 वोटों से आगे चल रहे हैं जबकि इमरान हुसैन बल्लीमारान सीट से 1824 वोटों से आगे चल रहे हैं.
शकूर बस्ती सीट से सत्येन्द्र जैन बीजेपी के करनैल सिंह से 8072 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
पूर्व आप नेता कैलाश गहलोत जो हाल ही में भाजपा में शामिल हुए है,उन्होंने बिजवासन सीट पर 2714 की आरामदायक बढ़त हासिल कर ली है.
दिल्ली विधान सभा का चुनाव के लिए मतदान 5 फरवरी को हुआ था. जिसमें कुल 60.54 प्रतिशत मतदान हुआ था.
भाजपा राष्ट्रीय राजधानी में दो दशक से अधिक समय के बाद सत्ता में वापसी के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है,जब की आप लगातार तीसरी बार सत्ता में आने का लक्ष्य लेकर चल रही है.
बुधवार को जारी किए गए ज़्यादातर एग्ज़िट पोल में भाजपा को आप पर बढ़त दिखाई गई है. हालांकि, आप नेताओं का कहना है कि एग्ज़िट पोल ने हमेशा से पार्टी के प्रदर्शन को कम करके आंका है. यह बताते हुए उन्होंने सत्ता में वापसी का भरोसा जताया .