दिल्ली विधान सभा चुनाव 2025 :आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने हार स्वीकार की और भाजपा को बधाई दी
दिल्ली चुनाव परिणाम 2025 : आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने विधान सभा चुनाव 2025 में अपनी हार स्वीकार कर ली और उन्होंने 2025 चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जीत के लिए बधाई दी.
एक वीडियो संदेश में अरविंद केजरीवाल ने कहा, “हम लोगो के जनादेश को बड़ी विनम्रता से स्वीकार करते है. में भाजपा को इस जित के लिए दिल से बधाई देता हूं. और कहा की में उम्मीद करता हु की ,वे उन सभी वादों को पूरा करेंगे जिनके लिए उन्हें वोट दिए गए है.”
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “हमने पिछले 10 सालो में स्वास्थ्य ,शिक्षा और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम किया है….हम ने केवल एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगे,बल्कि लोगो के बिच रहकर उनकी सेवा करना जारी रखेंगे…”
दिल्ली चुनाव 2025
आज दिल्ली विधान सभा चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी भाजपा 48 सीटे जीतकर चुनाव जित सकती है. चुनाव आयोग के रुझान के अनुसार ,आप को 22 सीटें मिल सकती है. अभी मतगणना जारी है और हमें अंतिम नतीजों का इंतजार है.
2025 के दिल्ली चुनाव में भाजपा की जीत ने आप के 10 साल के शासन को समाप्त कर दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाजपा पार्टी अब 27 साल बाद केंद्र शासित प्रदेश में सरकार बनाएगी.
भारतीय जनता पार्टी भाजपा ने अब तक आठ निर्वाचन क्षेत्रों में जित हासिल की है,जिसमे देखे तो शालीमार बाग में रेखा गुप्ता, त्रि नगर में तिलक राम गुप्ता , राजौरी गार्डन में मनजिंदर सिंह सिरसा, राजिंदर नगर में उमंग बजाज, ग्रेटर कैलाश में शिखा रॉय , पटपड़गंज में रविंदर सिंह नेगी, गांधी नगर में अरविंदर सिंह लवली और संगम विहार में चंदन कुमार चौधरी .
अब बात करे आप की तो उन्होंने भी आठ नर्वाचन क्षेत्रों में जित हासिल की है ,जिसमे सुल्तानपुर माजरा में मुकेश कुमार अहलावत, चांदनी चौक में पुनरदीप सिंह, बल्लीमारान में इमरान हुसैन, बाबरपुर में गोपाल राय, तुगलकाबाद में सही राम, तिलक नगर में जरनैल सिंह, दिल्ली कैंट में वीरेंद्र सिंह कादियान, और कोंडली में कुलदीप कुमार.
दिल्ली विधान सभा चुनाव के लिए दिल्लीमे 5 फरवरी बुधवार को मतदान हुआ था. जिसमें 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 5 फरवरी को हुआ था, जिसमें कुल 60.54 प्रतिशत मतदान हुआ था.