प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फ़्रांस और अमेरिका की यात्रा के लिए रवाना होंगे.जानते है उनका पूरा कार्यक्रम क्या है ?

Hetal Chudasma

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आज  फ़्रांस और अमेरिका की महत्वपूर्ण कूटनीतिक यात्रा पर रवाना होने वाले है,जिसमे ऐआई ,रक्षा और व्यापर में रणनीतिक साझेदारी पर ध्यान दिया जायेगा. मैक्रों और ट्रंप के साथ मुख्य चर्चा का उद्देश्य द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाना और असैन्य परमाणु सहयोग सहित नई पहलों की खोज करना है.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आज यानी की 10 फरवरी सोमवार को फ़्रांस और अमेरिका की महत्वपूर्ण कूटनीतिक यात्रा पर रवाना होने वाले है,इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य  दोनों देशों की रणनीतिक संबंधों को मजबूत करना, और रक्षा सहयोग को बढ़ावा देना और व्यापार  क्षेत्र में साझेदारी को बढ़ाना है.

इस यात्रा के पहले चरण में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी 10 फरवरी  सोमवार से 12 फरवरी तक फ़्रांस में रहेंगे और फ़्रांस के राष्ट्रपति  इमैनुएल मैक्रों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी 10 फरवरी को पेरिस पहोचेंगे और शाम को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों द्वारा  एलिसी पैलेस में सरकार और राष्ट्राध्यक्षों के सम्मान में आयोजित रात्रिभोज में शामिल होंगे.

नरेंद्र मोदी जी की यात्रा कार्यक्रम

फ़्रांस के राष्ट्रपति मेक्रो द्वारा आयोजित रात्रिभोजन में  कई सारे तकनिकी क्षेत्र के सीईओ और शिखर सम्मेलन में आमंत्रित अन्य कई गणमान्य व्यक्तियों के भी शामिल होने की संभावना है. पिछले सप्ताह में विदेश सचिव  विक्रम मिसरी ने  बताया कि अगले दिन 11 फरवरी को प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  फ़्रांस केराष्ट्रपति मैक्रों के साथ एआई एक्शन शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे.

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा ,”हमें उम्मीद है कि इस शिखर सम्मेलन में नेताओं के घोषणापत्र को अपनाया जाएगा… भारत की अपनी प्राथमिकता है – हम ऐसे एआई अनुप्रयोगों में रुचि रखते हैं जिसमे सुरक्षित , मानवीय, जिम्मेदार और भरोसेमंद तरीके से डिजाइन, विकसित, तैनात और उपयोग किया जाए.”

विदेशी सचिव मिसरी ने  संवाददाताओं  को बताया की मोदी जी फ़्रांस यात्रा के दौरान फ़्रांस राष्ट्रपति  मेक्रो के साथ  प्रतिबंधित और प्रतिनिधिमंडल प्रारूप में चर्चा करेंगे और भारत-फ्रांस सीईओ फोरम को संबोधित करेंगे.

भारत-फ्रांस नवाचार वर्ष : 2026

12 फरवरी 2025 को फ्रांस के राष्ट्रपति मेक्रो और मोदी मार्सिले शहर का दौरा करेंगे और बादमे भारतीय वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करेंगे. दोनों राष्ट्रपति मिलकर  मार्सिले में कॉमनवेल्थ वॉर ग्रेव कमीशन द्वारा बनाए गए मजारग्यूज वॉर सिमेट्री का भी दौरा करेंगे और बादमे प्रथम विश्व युद्ध में भारतीय सैनिकों द्वारा दिए गए बलिदान को श्रद्धांजलि देंगे.

इस यात्रा के दौरान भारत और फ्रांस संभवतः छोटे मॉड्यूलर रिएक्टरों की घोषणा करेंगे,जिसकी वजह से असैन्य परमाणु सहयोग को बढ़ावा मिलेगा. इस यात्रा के दौरान भारत और फ़्रांस का  त्रिकोणीय विकास सहयोग पहल भी शुरू होने की संभावना है. दोनों देश मिलकर साल 2026 को भारत -फ्रांस नवाचार वर्ष घोषित करेंगे,और उसका एक लोगो भी लॉन्च करेंगे.

दोनों राष्ट्रपति मोदी और मेक्रो  कैडारैचे का दौरा करेंगे, जो अंतर्राष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर प्रायोगिक रिएक्टर (आईटीईआर) का स्थल है. यह एक उच्च-विज्ञान परियोजना है जिसका भारत अन्य देशों के साथ हिस्सा है.

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा ,”हमें विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा फ्रांस के साथ इस रणनीतिक साझेदारी को और आगे बढ़ाएगी.”

भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्रमोदी और फ़्रांस के राष्ट्रपति मेक्रो की इससे पहले आखरी मुलाकात 18 नवंबर 2025 को ब्राज़ील के रियो डी जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान हुई थी. विदेश मंत्रालय (एमईए) ने तब कहा था कि जनवरी में गणतंत्र दिवस समारोह के लिए मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति मैक्रों की भारत यात्रा और जून में इटली में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान उनकी मुलाकात के बाद, 2024 में दोनों नेताओं के बीच यह तीसरी मुलाकात थी.

नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को अमेरिका जायेगे .

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी 12 फरवरी से 14 फरवरी तक दो दिवसीय कार्य यात्रा पर अमेरिका जाएंगे. इस दो दिवसीय यात्रा के दौरान मोदी जी  अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे और व्यापारिक नेताओं तथा भारतीय समुदाय के सदस्यों से बातचीत करेंगे.

मोदी की अमेरिका यात्रा अमेरिका से 100 से अधिक भारतीयों के ‘अमानवीय’ निर्वासन को लेकर उठे राजनीतिक विवाद के बीच हो रही है. पिछले सप्ताह एक विशेष ब्रीफिंग में विदेश सचिव विक्रम मिसरी  ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा इस “महत्वपूर्ण साझेदारी” को और दिशा एवं गति प्रदान करेगी.

विदेशी सचिव विक्रम मिसरी ने कहा , अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शपथग्रहण के कुछ सप्ताह बाद उनके निमंत्रण पर मोदी की अमेरिका यात्रा “भारत-अमेरिका साझेदारी के महत्व को दर्शाती है और यह अमेरिका में इस साझेदारी को प्राप्त द्विदलीय समर्थन को भी प्रतिबिंबित करती है. “उन्होंने कहा कि यह आपसी हित के सभी क्षेत्रों में नए प्रशासन को शामिल करने का एक “मूल्यवान अवसर” होगा.

प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ प्रतिबंधित और प्रतिनिधिमंडल स्तर दोनों में द्विपक्षीय बैठक करेंगे. उन्होंने कहा, “दोनों देशों के बीच कई क्षेत्रों में हितों में स्पष्ट समानता है जैसे  की व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, रक्षा सहयोग, आतंकवाद-निरोध, हिंद-प्रशांत सुरक्षा और निश्चित रूप से लोगों के बीच संबंध.”

विदेश सचिव विक्रम मिसरी : साझेदारी को गति मिलेगी

Share This Article
Leave a comment