महाकुंभ 2025 : आखिरी स्नान 26 फरवरी के लिए हाई अलर्ट’, बोले DIG वैभव कृष्ण

Hetal Chudasma

महाकुंभ मेले के समापन के साथ ही प्रयागराज के रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. 26 फरवरी को अंतिम पवित्र स्नान के लिए अधिकारी हाई अलर्ट पर हैं और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.

प्रयागराज में जैसे जैसे कुंभमेला अपने समापन की और बढ़ रहा है ,और प्रयागराज के रेलवे स्टेशन पर भीड़ बढ़ती जा रही है और श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए  संगम की ओर उमड़ रहे हैं.

महाकुंभ के डीआईजी वैभव कृष्ण ने कहा कि अधिकारी हाई अलर्ट पर हैं और  महाकुंभ के 26 फरवरी के अंतिम स्नान को सभी संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त कर्मियों को तैनात किया जाएगा. जिसकी वजह से कोई समस्या की संभावना न रहे.

महाकुंभ के डीआईजी वैभव कृष्ण ने एएनआई को बताया, “कुंभ मेला क्षेत्र के ट्रैफिक डायवर्जन प्वाइंट पर निर्देश दिए गए हैं कि अगर किसी परीक्षा केंद्र के पास ट्रैफिक डायवर्जन प्वाइंट है, तो छात्रों को उनके परीक्षा केंद्रों तक जाने दिया जाए,ताकि छात्रों को अपनी परीक्षा के लिए किसी भी प्रकार की परेशानी न रहे. .कुंभ से जाने वाली भीड़ को नियंत्रित मार्ग से भेजा जा रहा है.  हम सतर्क हैं. महाकुंभ का अंतिम स्नान 26 फरवरी को अभी बाकी है, इसके लिए हम सभी संवेदनशील जगहों पर जवानों को तैनात करेंगे…”

दुनिया के सबसे बड़े महापर्व प्रयागराज महाकुंभ मेले  में अब तक 52 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालु पवित्र स्नान में हिस्सा ले चुके हैं.   17 फरवरी सोमवार को प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं का भारी हुजूम देखने को मिला.  इस भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस अधिकारी पूरी तरह सतर्क रहे.

16 फरवरी रविवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक जीपी सिंह ने प्रयागराज महाकुंभ के दौरान यात्रिओं कि  लिए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और उत्तर प्रदेश पुलिस, सीआरपीएफ और आयोजन में शामिल अन्य सभी एजेंसियों के बीच “बढ़िया तालमेल” की प्रशंसा की.

सीआरपीएफ के एक्स अकाउंट में उल्लेख किया गया है, “प्रयागराज में डीजी जीपी सिंह ने प्रयागराज  महाकुंभ मेले  के लिए सुरक्षा व्यवस्था का आकलन किया और सीआरपीएफ अधिकारियों को निर्बाध सार्वजनिक सहायता के साथ सतर्कता को संतुलित करने के बारे में मार्गदर्शन दिया.”

उस पोस्ट में कहा गया है, “उन्होंने यूपी पुलिस, सीआरपीएफ और इसमें शामिल सभी एजेंसियों के बीच बेहतरीन तालमेल की सराहना की तथा सुरक्षा बनाए रखने में अब तक उनके द्वारा किए गए कठिन परिश्रम की भी सराहना की. ”

144 साल बाद आने वाले इस पर्व महाकुंभ मेले के दौरान बढ़े हुए यात्री यातायात को प्रबंधित करने तथा हाल ही में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को देखते हुए, उत्तर रेलवे ने श्रद्धालुओं और यात्रियों दोनों के लिए सुगम यात्रा सुनिश्चित करने हेतु चार विशेष रेलगाड़ियां चलाने की घोषणा की है. जिसकी वजह से यात्रिओ की समस्या का निवारण हो. यह  विशेष रेल गाड़िया उत्तर रेलवे ने महाकुंभ मेले के दौरान अतिरिक्त भीड़ को कम करने और अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के लिए शुरू की गई हैं.

महाकुंभ 2025 का आखिरी स्नान 26 फरवरी को

महाकुंभ  मेले का समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर अंतिम प्रमुख स्नान के साथ होगा . यह महाकुंभ मेले का अंतिम और सबसे महत्वपूर्ण स्नान होगा. इसके बाद 144 साल बाद यह अवसर आएगा.

2025 का महाकुंभ  प्रयागराज में पौष पूर्णिमा 13 जनवरी 2025 से शुरू हुआ था और 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि के दिन आखिरी स्नान के साथ समाप्त होगा.

Share This Article
Leave a comment