कल सीएम रेखा गुप्ता द्वारा मोहन सिंह बिष्ट को विधानसभा उपाध्यक्ष चुनने का प्रस्ताव पेश किया जाएगा.
दिल्ली की नयी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता कल यानी 27 फरवरी को मोहन सिंह बिष्ट को दिल्ली विधानसभा के सदन का नया उपाध्यक्ष नियुक्त करने के लिए प्रस्ताव पेश करेंगी.
दिल्ली विधानसभा की मुख्य बातें
दिन की कार्यसूची के मुताबिक , “उपसभापति का चुनाव: 1. श्रीमती रेखा गुप्ता, माननीय केंद्रीय मंत्री निम्नलिखित प्रस्ताव पेश करेंगी: इस सदन के माननीय सदस्य को इस सदन का उपाध्यक्ष चुना जाए.” “कि, श्री मोहन सिंह बिष्ट, इस सदन के उपाध्यक्ष.” श्री मनजिंदर सिंह सिरसा, माननीय मंत्री प्रस्ताव का समर्थन करेंगे. 2. श्री अनिल कुमार शर्मा, माननीय सदस्य निम्नलिखित प्रस्ताव पेश करेंगे: “कि, श्री मोहन सिंह बिष्ट, इस सदन के माननीय सदस्य को इस सदन का उपाध्यक्ष चुना जाए. ” श्री गजेंद्र सिंह यादव, माननीय सदस्य प्रस्ताव का समर्थन करेंगे.”
इसके अलावा , एजेंडे में “दिल्ली सरकार से संबंधित ‘दिल्ली में शराब के विनियमन और आपूर्ति पर निष्पादन लेखापरीक्षा रिपोर्ट’ पर भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट पर चर्चा यानि की 2024 की रिपोर्ट संख्या 1 को जारी रखना शामिल है, जिसे 25 फरवरी, 2025 को माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता द्वारा रखा जाएगा .”
मोहन सिंह बिष्टके बारे में
भाजपा के मोहन सिंह बिष्ट ने आप के अदील अहमद खान को 17 हजार से ज्यादा मतों से हराया है. मोहन सिंह बिष्ट करावल नगर विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रह चुके हैं. मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से जीतते हुए यह उनका छठा मौका है. साल 1998 से लेकर अब तक उन्होंने जितने भी भी चुनाव लड़े है, लगातार जित हासिल की है. बिष्ट ने केवल एक बार साल में 2015 में भाजपा के कपिल मिश्रा से हारे थे.
दिल्ली विधानसभा सत्र
25 फरवरी मंगलवार को दिल्ली विधानसभा सत्र के दूसरे दिन विपक्ष का हंगामा जारी रहा और काफी जमकर हंगामा हुआ. भारी नारेबाजी के दौरान स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने 21 विधायकों को 28 फरवरी तक के लिए निलंबित कर दिया . विधानसभा के बाहरविधायकों ने प्रदर्शन किया और बीआर अंबेडकर के पोस्टर लेकर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता और वरिष्ठ आप नेता आतिशी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय और विधानसभा सहित प्रमुख सरकारी कार्यालयों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों के स्थान पर बीआर अंबेडकर की विरासत को दरकिनार करने की कोशिश कर रही है. आप पार्टी ने सवाल किया कि क्या भाजपा मोदी को अंबेडकर से “महान” मानती है.
सीएम रेखा गुप्ता ने विधानसभा में शराब नीति पर कैग की रिपोर्ट पेश की. सत्र से पहले सीएम रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में भाजपा विधायकों की बैठक हुई, जिसमें रिपोर्ट और सदन के सुचारू संचालन को लेकर चर्चा हुई.
मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा, “आज पहली सीएजी रिपोर्ट पेश की गई है. हम सत्र में ज्यादा सेज्यादा रिपोर्ट पेश करने का प्रयास करेंगे, और उसे अब 3 मार्च तक बढ़ा दिया गया है.”