आज बैंक अवकाश: शनिवार 1 मार्च को बैंक खुले रहेंगे या बंद? आइए जानते है

Hetal Chudasma

आज बैंक हॉलिडे : 1 मार्च को महीने का पहला शनिवार होने के कारण बैंक खुले रहेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक की गाइडलाइन के अनुसार, हर दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं. शनिवार को बैंक अवकाश को लेकर स्पष्ट भ्रम पढ़ें

आज बैंक होलीडे : सभी निजी, सरकारी, सहकारी और अन्य बैंक रविवार और महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते है. जैसा कि  आज  हम शनिवार को मार्च का स्वागत करते हैं, जानिए आज बैंक खुले रहेंगे या बंद.

आज बैंक बंद हैं या खुले ?

आज यानी 1 मार्च को महीने का पहला शनिवार होने के कारण बैंक खुले रहेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक यानि की RBI के दिशा-निर्देशों के मुताबिक, महीने के हर दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे.

लोग अक्सर वीकेंड पर अपने लंबित वित्तीय कार्यों को निपटाने की तैयारी करते हैं. जो की इस शनिवार को बैंक खुले रहेंगे, इसलिए वे अपने लंबित वित्तीय कार्यों को निपटाने के लिए अपने संबंधित बैंक के कार्यालय जा सकते हैं.

RBI बैंक अवकाश कैलेंडर के मुताबिक योजना बनाने से वित्तीय कार्यों को पूरा करने में देरी से बचने में मदद मिलती है. वर्ष 2025 के नए महीने की शुरुआत के साथ, यहाँ मार्च में सभी बैंक छुट्टियों के बारे में विवरण दिया गया है.

मार्च में कितने बैंक अवकाश

भारत में सभी सरकारी और निजी बैंक मार्च महीने में रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर आठ दिन तक बंद रहेंगे.

भारत में मार्च 2025 की यह आठ छुट्टियां  जारी की है जिसमे होली, होलिका दहन, चापचर कुट, बिहार दिवस, हब-ए-कद्र, रमजान आदि  त्योहार के मौके पर छुट्टिया पड़ रही हैं.

भारत में RBI बैंक यानि की रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिआ इंडिया  के अवकाश कैलेंडर के मुताबिक, 7, 13, 14, 15, 22, 27, 28 और 31 मार्च को भारत की सभी बैंक बंद रहेंगे.

ये बैंक अवकाश भारत भर के सभी क्षेत्रों पर लागू नहीं हैं और इन तिथियों पर बैंक अवकाश राज्य दर राज्य अलग-अलग हो सकते हैं.

ये बैंक अवकाश नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत दिए गए हैं, जो चेक और प्रॉमिसरी नोट्स जारी करने से जुड़ा हुआ है. इसलिए, ये लेनदेन निर्दिष्ट बैंक अवकाश पर उपलब्ध नहीं होंगे.

भारत भर में जब बैंक बंद होते हैं, तो लोग अपने आधे वित्तीय काम ऑनलाइन बैंकिंग से निपटा सकते हैं. यह सुविधा बैंक ग्राहकों को लेन-देन, बैंक खाता खोलना, डिमांड ड्राफ्ट, आरटीजीएस आदि करने का विकल्प देती है.

Share This Article
Leave a comment