ICAI CA परिणाम 2025 आउट: 4 मार्च को जनवरी 2025 के लिए CA फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के परिणाम घोषित

Hetal Chudasma

ICAI CA Results 2025 OUT: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने मंगलवार को नतीजे घोषित कर दिए. हैदराबाद की दीपांशी अग्रवाल ने सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया.

4 मार्च मंगलवार को इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने जनवरी 2025 के लिए CA फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए.

मनीकंट्रोल के मुताबिक ,सीए इंटरमीडिएट परीक्षा के  परिणाम में अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम स्थान हैदराबाद की दीपांशी अग्रवाल ने  प्राप्त किया है, जबकि दूसरे स्थान पर विजयवाड़ा के थोटा सोमनाथ शेषाद्रि नायडू और तीसरे स्थान पर हाथरस के सार्थक अग्रवाल हैं.

आईसीएआई सीए इंटर, फाउंडेशन  ने टॉपर्स की सूची अभी ऑफिसियल  वेबसाइट पर जारी नहीं की गई है.

इंटरमीडिएट और फाउंडेशन कोर्स दोनों परीक्षाओं के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट http://icai.nic.inपर उपलब्ध किये गए है .

आईसीएआई द्वारा पहले जारी एक आधिकारिक नोटिस में कहा गया था, ” जनवरी 2025 में आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंट्स इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षाओं के परिणाम मंगलवार, 4 मार्च 2025 को घोषित होने की संभावना है और इसे उम्मीदवार वेबसाइट http://icai.nic.in पर देख सकते हैं.”

ICAI CA इंटरमीडिएट परीक्षा टॉपर्स जनवरी 2025

रैंक नाम शहर  अंक (600 में से) को PERCENTAGE
1 दीपांशी अग्रवाल हैदराबाद 521 86.3
2 थोटा सोमनाध शेषाद्रि नायडू विजयवाड़ा 516 86
3 सार्थक अग्रवाल हाथरस 515 85.83

जिस भी छात्र ने CA फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में हिस्सा लिया है,और परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने अंक देख सकते हैं.

ICAI CA Foundation Results 2025 चेक करने की प्रक्रिया

आईसीएआई सीए फाउंडेशन परिणाम 2025 की जांच करने के लिए, उम्मीदवारों को नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा:

1 .आईसीएआई सीए परीक्षा परिणाम की आधिकारिक वेबसाइट  http://icai.orgपर जाएं.

2 . होम पेज पर जाएं और ‘घोषणा’ अनुभाग चुनें.

3 .’जनवरी 2025 में आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंट्स इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षाओं के परिणाम घोषित – (04-03-2025)’ शीर्षक वाले पहले लिंक का चयन करें .

4 . आपको तीन परीक्षाओं के परिणाम देखने के विकल्प वाले दूसरे पेज पर भेज दिया जाएगा.

5. छात्र फाउंडेशन, इंटरमीडिएट परीक्षा और इंटरमीडिएट परीक्षा – यूनिट्स के परिणाम देख सकते हैं.

6 . इच्छित विकल्प चुनें, अपना रोल नंबर, पंजीकरण संख्या और कैप्चा दर्ज करें.

7. परिणाम देखने के लिए सबमिट पर क्लिक करें। छात्र भविष्य के संदर्भ के लिए स्क्रीनशॉट भी ले सकते हैं.

8 . छात्र अपने आईसीएआई सीए जनवरी परिणाम भी डाउनलोड कर सकते हैं. और उसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते है .

आईसीएआई सीए फाउंडेशन परीक्षा में  इस वर्ष 1,10,887 अभ्यर्थी बैठे थे , लेकिन उसमे से  केवल 21.52 प्रतिशत ही  अभ्यर्थी सफल हुए.

Share This Article
Leave a comment