जम्मू-कश्मीर के कठुआ में झरने के पास 3 लापता व्यक्ति मृत मिले

Hetal Chudasma

अधिकारियों ने बताया कि मरहून निवासी दर्शन सिंह (40) और योगेश सिंह (32) और  देहोता निवासी वरुण सिंह (15) 5 मार्च की शाम को बिलावर तहसील के लोहाई मल्हार में एक विवाह समारोह से लौटते समय लापता हो गए थे.

8 मार्च शनिवार को एक दुखद घटना में, जम्मू एवं कश्मीर के कठुआ जिले के ऊंचे इलाकों में एक झरने के पास तीन लापता व्यक्तियों के शव पाए गए है .

जम्मू कश्मीर पुलिस अधिकारियों ने बताया की ने बताया कि  यह तीन लोग मरहून के निवासी दर्शन सिंह  जिनकी उम्र 40साल थी , और योगेश सिंह जिनकी उम्र 32 साल थी ,और देहोता के निवासी वरुण सिंह जिनकी उम्र 15 साल की थी. रिपोर्ट के मुताबिक यह तीनो 5  मार्च की शाम को बिलावर तहसील के लोहाई मल्हार में एक विवाह समारोह से लौटते समय लापता हो गए थे.

अधिकारियों ने बताया कि शवों को निकालने के प्रयास जारी हैं. और उनकी मौत का कारण पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता चल सकेगा.

मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक,सुरक्षा बलों द्वारा बड़े पैमाने पर तलाशी की गई है ,और कठुआ के लोहाई मल्हार इलाके के पास एक जलाशय में ड्रोन के जरिए तीन लापता व्यक्तियों के शव बरामद किए गए.

इन लापता तीन व्यक्तिओ में से एक ने अपने परिवार के साथ दो दिन पहले संपर्क किया था,और बताया था की वे शादी से लौटते समय जंगल में रास्ता भूल गए थे.

एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि कठुआ के इस क्षेत्र में आतंकवादियों की बड़ी मौजूदगी है और पिछले दो सालो में यहां कई आतंकवादी हमले हुए हैं.

इस से पहले फरवरी में भी इसी क्षेत्र में दो लोग मृत पाए गए थे.

भाजपा के विधायक सत्तेश शर्मा ने शुक्रवार 7 मार्च को जम्मू कश्मीर विधान सभा में यह मुद्दा उठाया था. सत्तेश शर्मा ने कहा ” में सदन को तीन लापता लोगो के बारे में बताना चाहता हूं,और हम सरकार से जवाब चाहते है.”

Share This Article
Leave a comment