दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में से 13 भारत में हैं,बर्नीहाट सबसे आगे जानते हे इसके बारे में विस्तार से

Hetal Chudasma

इसके अतिरिक्त, दिल्ली को विश्व स्तर पर सबसे प्रदूषित राजधानी शहर का दर्जा दिया गया है, और भारत को 2024 में दुनिया का पांचवा सबसे प्रदूषित देश माना गया है.

11 मार्च मंगलवार को स्विस फर्म IQAir द्वारा वैश्विक वायु गुणवत्ता रिपोर्ट, ‘द वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट 2024’ जारी की गई. इस रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर में असम-मेघालय सीमा पर स्थित बर्नीहाट शहर को बताया गया है, जहां पीएम 2.5 का स्तर 128 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर है.

इस रिपोर्ट में , भारत को विश्व का पांचवा सबसे प्रदूषित देश बताया गया और दिल्ली को सबसे प्रदूषित राजधानी बताया गया है.

रिपोर्ट में यह भी  सपष्ट किया है कि दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में 13 भारतीय शहर शामिल हैं, जिसमें मेघालय का बर्नीहाट इस सूची में सबसे ऊपर है.

बर्नीहाट भारत का सबसे प्रदूषित शहर

बर्नीहाट भारत का सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर है. इस का अत्यधिक प्रदूषण स्तर भारी औद्योगिक गतिविधियों से उत्पन्न होता है, जिसमें शराब बनाने वाली भट्टियां और लोहा एवं इस्पात संयंत्र शामिल हैं. यह सभी उधोग से भारी मात्रा में जहरीली गैसें हवा में फैलते हैं, जिसकी वजह से वायु की गुणवत्ता ख़राब हो जाती है.

इसके अलावा असम और मेघालय के बीच माल परिवहन करने वाले ट्रकों की भारी आवाजाही से वायु गुणवत्ता और खराब हो जाती है.

बर्नीहाट शहर की बिगड़ती वायु गुणवत्ता ने स्थानीय लोगों को भी बुरी तरह प्रभावित किया है.

बर्नीहाट शहर जनवरी में स्थानीय लोगों ने बढ़ते प्रदूषण स्तर और उनके स्वास्थ्य पर इसके प्रभाव के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया था. शिलांग टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस महीने की शुरुआत में अधिकारियों ने पर्यावरण नियमों का उल्लंघन करने के लिए बर्नीहाट में सात औद्योगिक इकाइयों को बंद कर दिया है .

राज्य सरकार ने वर्तमान में ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निरीक्षण करने और लापरवाही बरतने वाले उद्योगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी

दिल्ली गंभीर वायु प्रदूषण से जूझ रही है, इसका पीएम 2.5 स्तर 2023 में 102.4 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से बढ़कर 2024 में 108.3 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर हो जाएगा. सर्दियों में वाहनों से निकलने वाले धुएं, पराली जलाने, पटाखों और प्रतिकूल मौसम के कारण शहर का प्रदूषण संकट और भी बदतर हो जाता है.

दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में से 13 भारतीय शहर 

दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित 20 शहरों में 13 तो भारतीय शहर शामिल है. जिसमे भारत का प्रदूषण संकट बर्नीहाट और दिल्ली से आगे तक फैला हुआ है, भारत के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर की बात करे तो उसमे बर्नीहाट, दिल्ली, पंजाब का मुल्लानपुर, फरीदाबाद, लोनी, गुरुग्राम, गंगानगर, ग्रेटर नोएडा, भिवाड़ी, मुजफ्फरनगर, हनुमानगढ़ और नोएडा शामिल हैं.

साल 2023 में भारत को दुनिया का तीसरा सबसे प्रदूषित देश माना गया था, लेकिन  अब 2024 में यह PM2.5 के स्तर में 7 प्रतिशत की मामूली वृद्धि के साथ पांचवें स्थान पर आ गया है. हालांकि, 35 प्रतिशत भारतीय शहरों में अभी भी वायु प्रदूषण का स्तर WHO की सुरक्षा सीमा से दस गुना से ज्यादा है.

विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट 2024 के मुताबिक, भारत की औसत PM2.5 सांद्रता 2023 में 54.4 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से घटकर 2024 में 50.6 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर हो जाएगी.

इसके अलावा पडोशी देश पाकिस्तान के चार शहर और चीन का एक शहर भी दुनिया के 20 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में शामिल है .

PM2.5 क्या है और यह खतरनाक क्यों है?

PM 2.5, 2.5 माइक्रोन से छोटे वायु प्रदूषण कणों को संदर्भित करता है, जो फेफड़ो और हमारे रक्तप्रवाह में प्रवेश कर सकते है,जिसके वजह से  हदय रोग, श्वास सबंधित समस्याओ ,और यहाँ तक की कैंसर जैसी बीमारियों का कारण भी बन सकता है.

प्रमुख स्त्रोत में आद्योगिक उतसर्जन, वाहनों से निकलने वाला धुँआ , और लकड़ी या फसल अपशिष्ट को जलाना शामिल हैं.

Share This Article
Leave a comment