Patal Lok Season 2 Release Date: 4 पोपुलर क्राइम थ्रिलर वेबसीरिज की पाताल लोक सीजन 2 को लेकर अमेजन प्राइम विडियो की तरफ से एक नया अपडेट देखने को मिला है.
बता दे, काफी लम्बे चले इन्तजार के बाद पाताल लोक सीजन 2 की घोषणा कर दी गयी है. प्राइम विडियो ने खुद एक पोस्टर के साथ इसके रिलीज को कन्फर्म किया है.
प्राइम विडियो ने की Patal Lok Season 2 की घोषणा
बता दे, प्राइम विडियो द्वारा इन्स्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की गयी. इसमें हाथीराम चौधरी यानी की हमारे जयदीप अहलावत को दिखाया गया है. पोस्टर में जयदीप की आँखों के सामने खून से सना एक चाक़ू दिखाया गया हैं जिसमे से खून टपक रहा है. पोस्टर देखकर यही कहा जा सकता हैं कि सीजन २ और भी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है. इस बार भी जयदीप किसी बड़ी मुसीबत का सामना करते हुए दिखाई देने वाले है.
Patal Lok Season 2 का पोस्टर देख फेंस हुए नाराज
जब से पाताल लोक सीजन 2 का पोस्टर आउट हुआ फेंस जमकर अपना गुस्सा बरसा रहे है. फेंस कई अलग अलग टिप्पणियों के माध्यम से अपनी नाराजगी जता रहे है. एक फेन लिखता है कि सेकंड सीजन के लिए इतना समय कौन लेता है. एक फेंस ने तो यहा तक कह डाला की ‘मैं तो अब पहला सीजन भी भूल चुका हूँ.
बाकी फेंस का मानना है कि लम्बे इन्तजार के बाद ही सही अब आखिरकार सेकंड सीजन तो आ ही रहा है. फेंस कयास ही लागाये बैठे थे लेकिन उन्हें सबसे बड़ा दुःख तब हुआ जब उन्हें पता चला कि सिर्फ पोस्ट ही आउट हुआ हैं और सीजन के रिलीज होने की तारीख अभी भी बता पाना मुश्किल है.
हाथीराम चौधरी एक बार फिर से लौटेंगे पाताल लोक सीजन 2 में
पाताल लोक सीजन 2 का फेंस लम्बे समय से इन्तजार कर रहे हैं और अब बाकी वेबसीरिज की धज्जया उड़ने के बाद अब फेंस की उम्मीदें भी काफी बढ़ गयी हैं जिस वजह से वे लगातार मेकर्स से अपडेट मांग रहे है.पाताल लोक का पहला सीजन साल 2020 में देखा गया था. सीरिज में जयदीप, अहलावत, अभिषेक बेनर्जी, हल पनाग, नीरज काबी. इश्वाक सिंह, स्वास्तिका मुखेर्जी और बोधिसत्व शर्मा को शामिल किया गया था. इस बार भी फेंस जयदीप को देखने के लिए काफी इन्तजार कर रहे हैं पिछली सीजन से फेंस काफी प्रभावित नजर आये थे जहाँ उन्हें हथोडा त्यागी और हाथीराम के बीच संघर्ष देखने को मिला था.