AKTU एडमिट कार्ड 2025 विषम सेमेस्टर परीक्षा के लिए जारी:डाउनलोड करने के लिए यहाँ से लिंक करे

Hetal Chudasma

AKTU एडमिट कार्ड 2025 : AKTU ,लखनऊ ने ग्रेज्युएशन  पोस्टग्रेज्युएशन   परीक्षाओ के लिए ऑड(1, 3, 5, 7, 9 …) सेमेस्टर  एडमिट कार्ड 2025 जारी कर दिए है. उम्मीदवार  AKTU की ऑफिसियल वेबसाइट http://aktu.ac.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है. इस सेमेस्टर की परीक्षाए 8 जनवरी 2025 से 7 फरवरी 2025 तक दो शिफ्ट में चलेगी. और छात्रों को  एडमिट कार्ड साथ में ले जाना जरुरी है.

AKTU का मतलब  डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (DR.APJ ABDULKALAM TECHNICAL UNIVERSITY LUCKNOW ) है.

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU), लखनऊ ने आधिकारिक तौर पर AKTU विषम सेमेस्टर एडमिट कार्ड 2025 जारी कर दिया है. जिसमे ग्रेजुएशन और पोस्टग्रेज्युएशन की विषम सेमेस्टर की  तैयारी करने वाले छात्रों  विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट http://aktu.ac.in से अपने एडमिट कार्ड  एक्सेस और डाउनलोड कर सकते है.

विषम सेमेस्टर की परीक्षाए 8 जनवरी 2025 से शुरू होने वाली है,और 7 फरवरी 2025 को समाप्त होने वाली है. यह परीक्षा राज्य भर में विभिन्न केन्द्रो पर 2 पालिओ में आयोजित की जाएगी. पेहली पाली का समय सुबह  9:30 बजे से दोपहर के 12:30 बजे तक होगी. और वही दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम  5:00  बजे तक रहेगी . AKTU के तरफ से उम्मीदवारों को सलाह दी गई है की सुबह की पाली वाले छात्रों को 9:00 और दोपहर की पाली वाले छात्रों को 1:30 अपने अपने केन्द्रो पर पहुँचना रहेगा.

AKTU विषम सेमेस्टर एडमिट कार्ड 2025 कैसे डाउनलोड करें

चरण 1  :   AKTU की आधिकारिक वेबसाइट http://aktu.ac.in पर जाए और क्लीक करे

चरण 2 :  होमपेज पर दिए गए ERP लिंक पर क्लिक करें

चरण 3 :  एक नया लॉगिन पेज दिखाई देगा; अपने खाते तक पहुँचने के लिए अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें

चरण 4 : दी गई माहिती सबमिट करे और आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा

चरण 5 : अपनी डिटेल्स को एक बार वेरिफिकेशन करे और सही होने पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करे और उसकी प्रिंट निकाल लीजिए.

चरण 6 :छात्रों को एडमिट कार्ड  परीक्षा केन्द्रो पर साथ ले जाना जरूरी है. क्योकि प्रवेश के लिए जरूरी है,उसके बिना आपको परीक्षा खंड में एंट्री नहीं मिलेंगी.

Share This Article
Leave a comment