Allu Arjun Home Viral Video: बीते शुक्रवार ‘पुष्पा २’ को संध्या थिएटर मामले कि वजह से चिक्कड़पल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था. हालांकि, अब एक्टर घर लौट आये है. जहां फेंस उनके लौटने से बहुत खुश हें वहीँ अल्लू अर्जुन के परिवार वाले काफी भावुक होते दिखाई दिए जिसका विडियो भी अब सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Allu Arjun का घर पर हुआ जोरदार स्वागत
अल्लू अर्जुन के घर लौटते ही एक तरफ जहाँ उनके परिवार के आंसू निकल आयें वहीँ दूसरी तरफ एक्टर के लौटने की ख़ुशी में उनका ग्रैंड वेलकम भी किया गया. सोशल मीडिया पर उनका 3 मिनट का विडियो भी जोरों-शोरों से वायरल हो रहा है. अल्लू अर्जुन की माता और पत्नी की आन्हें भी नाम दिखाई दी क्योंकि एक रात अल्लू अर्जुन को हिरासत में ही गुजारनी पड़ी थी.
एक्टर के घर पहुंचने पर बच्चों ने किया स्वागत
एक्टर के जेल से वापस लौटने पर बच्चों ने उन्हें गले से लगा लिया. बच्चों के अलावा परिवार भी एक्टर का बेसब्री से इन्तजार कर रहा था. इसी बीच अल्लू अर्जुन का बच्चा उन्हें देखते ही दौड़कर आता हैं और उन्हें गले लगा लेता है.
माँ और पत्नी स्नेहा एक्टर से मिल हुई भावुक
अल्लू अर्जुन के लौटने पर विडियो खूब ज्यादा वायरल हो रहा हैं जिसमे अल्लू अर्जुन की दादी उनकी नजर उतारते हुए नजर आ रही है. इसकी बीच अल्लू अर्जुन की पत्नी स्नेहा भी भावुक नजर आ रही थी उनकी आँखों से आंसू छलकना बंद ही नहीं हो रहे थे.
Why Allu Arjun Arrested क्या हैं पूरा मामला?
बता दे, अल्लू अर्जुन फिल्म के प्रीमियर पर संध्या थिएटर आये हुए थे लेकिन अचानक ही उन्हें देख कर फेंस पागल हो उठे और पुरे थिएटर में भगदड़ मच गयी. इसी बीच 39 साल की एक औरत के दम घुटने से उसकी मौत हो गयी और उनका 13 साल का बच्चा भी भगदड़ में घायल हो गया. पुलिस का कहना था कि एक्टर के आने की जानकारी पहले से नहीं दी गयी थी और फिल्म की सुरक्षा टीम ने भी कुछ ख़ास इंतजाम नहीं किये थे जिस वजह से इस पूरी वारदात का जिम्मेदार अभिनेता और उनकी सुरक्षा टीम को ठराया गया था.