PVR-INOX Removes Pushpa 2 From Theater: अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म “पुष्पा 2” अभी भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. हालांकि, पीवीआर-आईनोक्स द्वारा इसे उत्तरी भारत के थिएटर से हटाने की खबर तेजी से वायरल हुई है.
हाल ही में, ट्रेड अनालिस्ट मनोबाला ने एक्स सोशल मिडिया प्लेटफोर्म के जरिये पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “ ब्रेकिंग: पुष्पा 2 को कल से उत्तर भारत की सभी पीवीआर-आईनोक्स शंखला से हटा दिया गया. यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते नजर आई.
PVR-INOX को आखिर क्यों हटाना चाहता हैं Pushpa 2?
‘पुष्पा 2’ को लेकर लम्बे समय से PVR-INOX को लेकर एक समस्या चल रही है. दरअसल, मल्टीप्लेक्स चाहते हैं कि सिनेमाघरों में रिलीज के बीच की खिड़की कम से कम 8 सप्ताह की होनी चाहिए. शायद लम्बे समय तक फिल्म को थिएटर में रख पाना एक एक बड़ी समस्या है. हालांकि, रिपोर्ट में बताया कि दोनों पक्षों के बीच लम्बे समय से बहस चल रही थी.
हालांकि, कुछ ही समय बाद मनोबाला ने फिर से एक्स में अपनी पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “PVR-INOX का मुद्दा हल हो गया है. इस पोस्ट का मतलब साफ़ था कि पुष्पा 2 को थिएटर से नहीं हटाया जाएगा.
Pushpa 2 Box Office Collection
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा बॉक्स ऑफिस पर जमकर प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने दुनिया भर में 1000 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है. बताया जा रहा हैं फिल्म हिंदी और तेलुगु दोनों ही भाषा में अपना बेहतर प्रदर्शन कर रही है. फिल्म का कूल कलेक्शन अब तक 991 करोड़ रूपये बताया गया है. रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया कि फिल्म अपनी रिलीज के पहले सप्ताह में ही 725.8 करोड़ का आकड़ा पूरा कर कर लिया वहीँ 15 दिनों का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 990 करोड़ रूपये मिडिया रिपोर्ट्स के जरिये साझा किया गया.
फिल्म पुष्पा 2 को सुकुमार द्वारा निर्देशित किया गया है. फिल्म में हमें साउथ इंडियन एक्टर अल्लू अर्जुन सहित रश्मिका मंधाना मुख्य भूमिका में नजर आये. फिल में जगदीश प्रताप भंडारी, सुनील वर्मा फहद फासिल, अनसूया भारद्वाज और राव रमेश सहित अजय घोष भी अहम् भूमिका निभाते हुए नजर आये.
बता दे, फिल्म के रिलीज होने से पहले ही पुष्पा 2 का HD प्रिंट लीक कर दिया गया था. हालांकि, इसके बावजूद भी फिल्म को एक बड़ी सफलता मिली और इसका मुख्य कारण दर्शकों द्वारा इसे सिर्फ सिनेमाघरों में देखने का इच्छा व्यक्त करना था.