AP SSC हॉल टिकट 2025 जारी: bse.ap.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है? और कैसे करना है उसकी प्रक्रिया बताई गई है

Hetal Chudasma

AP SSC हॉल टिकट 2025: इसके अलावा, उम्मीदवार एपी एसएससी हॉल टिकट 9552300009 पर एपी सरकार की व्हाट्सएप सेवा मन मिथ्रा से डाउनलोड कर सकते हैं.

बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, आंध्र प्रदेश (BSEAP) ने सोमवार 3 मार्च को अपनी ऑफिसियल  वेबसाइट  http://bse.ap.gov.in पर AP SSC 2025 परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं.सभी रजिस्ट्रेशन किये हुए  उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर अपने हॉल टिकट एक्सेस कर सकते हैं.

इसके अलावा, परीक्षा में हिस्सा लेने वाले  उम्मीदवार AP SSC  हॉल टिकट एपी सरकार की व्हाट्सएप सेवा 9552300009  से भी डाउनलोड कर सकते हैं.

राज्य मंत्री लोकेश नारा ने अपनी एक  पोस्ट में उल्लेख कियाहै की ,इसके लिए उम्मीदवारों को शैक्षणिक सेवाएं चुननी होंगी और अपना आवेदन नंबर या वार्ड का आईडी और जन्म तिथि देनी होगी.

AP SSC  हॉल टिकट 2025 डाउनलोड करने के तरीके के बारे में विवरण साझा करते हुए, आंध्र प्रदेश के शिक्षा मंत्री लोकेश नारा ने एक्स पर लिखा, “प्रिय एसएससी छात्रों, कृपया ध्यान दें कि आपके एसएससी पब्लिक परीक्षा, मार्च 2025 हॉल टिकट 3 मार्च सोमवार को दोपहर 02:00 बजे से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे.आप उन्हें दो तरीको से एक्सेस कर सकते है ,उसमे पहला आधिकारिक बीएसई एपी वेबसाइट  http://bse.ap.gov.in पर आपका स्कूल लॉगिन करके हॉल टिकट डाऊनलोड कर सकते है.दूसरा तरीका माना मिथ्रा, एपी सरकार की व्हाट्सएप सेवा (9552300009), शैक्षिक सेवाओं का चयन करके और अपना आवेदन संख्या/बाल आईडी और जन्म तिथि प्रदान करकेअपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते है. शुभकामनाएं! चमकते रहो!!”

AP SSC 2025  की परीक्षा 17 मार्च 2025 को शुरू होगी और 31 मार्च 2025 को खत्म होगी. AP SSC  परीक्षा एक ही शिफ्ट में होगी ,जिसका समय सुबह 9:30 बजे से दोपहर के  12:45 बजे तक आयोजित की गई है.रिपोर्ट्स के मुताबिक हर साल आंध्र प्रदेश में कम से कम छह लाख छात्रों 10 वि की बोर्ड की परीक्षा में हिस्सा लेते है. AP SSC 2025 की परीक्षा की शुरुआत  पहले भाषा के पेपर के साथ होगी. यह परीक्षा 100 अंको के आधार पर आयोजित की जाती है.

AP बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्रों को परीक्षा केंद्र पर अपनी आईडी कार्ड और AP SSC 2025 की हॉल टिकट भी साथ ले जाना होगा. हॉल टिकट और आईडी कार्ड के बिना छात्रों को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं  दिया जायेगा.

AP SSC हॉल टिकट 2025 डाउनलोड करने की प्रक्रिया

STEP 1. हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए AP SSC की ऑफिसियल वेबसाइट  http://bse.ap.gov.in ओपन करे.

STEP 2. होम पेज पर AP SSC हॉल टिकट लिंक खोजे ,और उस पर क्लिक करे.

STEP 3. जन्म तिथि ,नाम ,और आवेदन संख्या दर्ज करे ,और सब्मिट करे.

STEP 4. AP SSC हॉल टिकट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.

STEP 5. एडमिट कार्ड पर उल्लेखित सभी विवरणों की जाँच करे.

STEP 6. हॉल टिकट डाउनलोड करे और सुरक्षित रखे,और अपने भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट भी निकल ले.

Share This Article
Leave a comment