आशीष कचोलिया ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में इस स्मॉल -कैप स्टॉक में हिस्सेदारी खरीदी :स्टॉक में 14 % की बढ़त

Hetal Chudasma

शेयर बाजार (stock market ) में आशीष कचोलिया की बंगाल फाइनेंस ने वित्त वर्ष 2025  की तीसरी तिमाही में स्मॉल – कैप यूकेन इंडिया में हिस्सेदारी ली है,जिस के परिणामस्वरूप  9 जनवरी 2025 को बीएसई पर स्टॉक में 14 % की बढती हुई है.

आशीष कचोलिया पोर्टफोलियो स्टॉक

शेयर बाजार में (stock market ) में आशीष कचोलिया के  की निवेश फर्म  बंगाल फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (Q3 FY25) के दौरान स्मॉल-कैप  कंपनी  यूकेन इंडिया में अपनी हिस्सेदारी  खरीदी , जो कंपनी द्वारा जारी नवीनतम शेयरधारिता पैटर्न से पता चलता है. और इस अपडेट के बाद शेयर बाजार (stockmarket ) में  कुछ फेर फार हुआ है. शेयर बाजार में गुरुवार यानि की 9 जनवरी के दिन बीएसई पर कंपनी के शेयर में 14% की बढ़ोतरी हुई.

सितंबर तिमाही के शेयरधारिता डेटा  में न तो  कचोलिया और न ही बंगाल फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट कंपनी के शेयरधारक के रूप में दिखाई देते हैं, जो एक शेयर में नए प्रवेश का संकेत देते है. अगर बंगाल फाइनेंस के पास कंपनी में कोई हिस्सेदारी होती भी,है तो वो 1 प्रतिशत से कम होती. क्योकि कपनियों को केवल उन शेरधारको के नाम घोषित करने होते है ,जिनकी कंपनी में 1 प्रतिशत ये उससे ज्यादा हिस्सेदारी होती है.

आशीष कचोलिया ने बंगाल फाइनेंस ने 1,98,937 शेयर खरीदे, जो कंपनी में 1.53 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है.

आशीष कचोलिया के अलावा भारत के सबसे बड़े घरेलू संस्थागत निवेशक भारतीय जीवन बिमा निगम (LIC) की भी कंपनी में हिस्सेदारी है. दिसंबर तिमाही के शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार LIC MF एग्रेसिव हाइब्रिड फंड की कंपनी में 1.07 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

स्टॉक की प्रतिक्रिया

इस अपडेट के बाद 9 जनवरी गुरुवार के दिन बीएसई पर यूकेन इंडिया के शेयर की कीमत  14 % बढ़कर 1149.90 रूपये प्रति शेयर हो गई.

पिछले एक साल में इस शेयर में 52 प्रतिशत की तेजी आयी थी. जब की पिछले 6 महीनो में  13 प्रतिशत की गिरावट देखने मिली और पिछले एक महीने में 4 प्रतिशत की गिरावट मिली है.

बीएसई स्मॉल कैप सूचकांक का हिस्सा यूकेन इंडिया,जिसका बाजार पूंजीकरण 1,470 करोड़ रूपये है. जिस की  स्थापना जून 1976 में जापान की युकेन कोग्यो कंपनी लिमिटेड के साथ तकनीकी और वित्तीय साझेदारी के माध्यम से की गई थी.

कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में परिचालन से होने वाले राजस्व में 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो 115.65 करोड़ रुपये रही.इस बीच, वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में इसका मुनाफा 76 प्रतिशत बढ़कर 7.01 करोड़ रुपये हो गा, जो वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में 3.98 करोड़ रुपये था.

Share This Article
Leave a comment