Best Smart Phones Of 2024 :इन स्मार्ट फोन का रहा क्रेज़

Hetal Chudasma

बीते साल यानी 2024 में भारत में स्मार्ट फोन की सेल लगातार बढ़ी है. दुनियाभर में ऐपल और सैमसंग कंपनी के फोन काफी ट्रेंड में  चले है. और काफी लोगो ने इस कंपनी के फोन को पसंद किया है,लेकिन भारत में  कुछ और भी कई  समार्ट्सफोन कंपनियों  ने  बाजी मारी है.

 

साल  2024  कि बात करे तो इस साल में दुनिया भर के स्मार्टफोन मार्केट  में भारत टॉप पर है. ग्लोबल स्मार्टफोन सेल्स की बात करे तो उसमे भारत का पहला नंबर आता है,जब की मार्केट वेल्यू में भारत तीसरे नंबर पर है.

आपको बता दे की स्मार्टफोन के सेल्स का हिसाब  तिमाही के हिसाब से काउंट कीयाजाता है. इसलिए अभी हम नहीं बता सकते की साल 2024 का बेस्ट सेलर कोन रहा है. यह कुछ समय बाद क्लियर होगा. हमरे पास जो डेटा है वो साल 2024 की तीसरी तिमाही का है. इस डेटा के आधार पर हम बता सकते है की साल 2024 में किस स्मार्ट्सफोन्स को सबसे ज्यादा पसंद किया है.

Counterpoint Research के अनुसार ग्लोबल स्मार्टफोन सेल में भारत 15 . 5 फीसदी का भागीदार है. वही बात करे ग्लोबल मार्केट वेल्यू की तो भारत का हिस्सा 12 .3 फीसदी है.

नंबर 1 पर कौन ?

साल  2024 में तीसरी तिमाही तक चीन शेयर मार्केट और मार्केट वेल्यू दोनों में ही 1 नंबर पर रहा है. और बात करे ग्लोबल समार्टफोन सेल की तो २२ फीसदी का हिस्सा चीन से आया है. जब की भारत का 15 . 5 फीसदी और अमरीका  12 फीसदी हिस्से के साथ तीसरे नंबर पर आता है. 2024 की तीसरी तिमाही के बाद भारत का स्मार्टफ़ोन शिपमेंट शेयर 3% बढ़ा है, और मार्केट वेल्यू 12फीसदी बढ़ी है.

दुनियाभर में सब से ज्यादा सेल होने वाले स्मार्टफोन 

दुनिया भर में साउथ कोरियन कंपनी 19% शिपमेंट के साथ पेहले पर है, जब की ऐपल (APPLE ) कंपनी दूसरे नंबर पर आती है. इस तिमाही में सैमसंग (SAMSUNG ) ने 57 . 5 लाख स्मार्टफोन बेचे है. जब की ऐपल(APPLE ) ने इस तिमाही तक 54 . 4 लाख फोन बेचे है. तीसरे नंबर पर चीन की कंपनी XIAOMI है, जिसने लगभग 42.8 लाख स्मार्टफोन्स बेचे हैं ,जब की  OPPO  ने 28 .6 लाख स्मार्टफोन बेच कर चौथा नंबर हासिल किया है.और चीन की VIVO  कंपनी इस लिस्ट में वे नंबर पर है जिस ने 2024 की तीसरी तिमाही तक 27 . 2 लाख स्मार्टफोन बेचे है.

2023 की तीसरी तिमाही (Q3 2023) से लेकर 2024 की तिसरी तिमाही (Q3 2024) तक लगातार एक साथ Apple iPhone ही नंबर-1 पर रहा है. जिसमे iPhone 14, iPhone 15 Pro Max और iPhone 15 पहले नंबर पर रहे है. और जानकारी की बात यह है, की दूसरे और तीसरे नंबर पर भी Apple iPhone के ही मॉडल्स शामिल है.

ऐपल (APPLE ) कंपनी के बाद की बात करे तो सैमसंग (SAMSUNG ) कंपनी का भी अच्छा प्रदर्शन रहा है. सैमसंग (SAMSUNG ) कंपनी की बात करे तो उसमे Galaxy A15, Galaxy S24 Ultra, Galaxy A54 और Galaxy A14 जैसे स्मार्टफोन्स शामिल हैं जो इस खूब बीके  है. टॉप-10 की लिस्ट में ज्यादातर ऐपल (APPLE )और सैमसंग (SAMSUNG ) ही हैं, लेकिन कुछ क्वॉर्टर्स में Xiaomi  कंपनी के Redmi 12C और Redmi 13C ने अपनी जगह ज़रूर बनाई है.

 

 

Share This Article
Leave a comment