US FED Meeting 2024: आज अमेरिका में ब्याज दरों पर आज बड़ा फैसला! क्या होगा भारतीय शेयर बाजार पर इसका असर?

Yash Bhavsar

US FED Meeting Today 18 December 2024: अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आज 18 दिसम्बर 2024 को दो दिवसीय बैठक का अंतिम दिन है. दो दिवसीय बैठक के बाद, फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) के अध्यक्ष जेराम पॉवेल (JEROME POWELL) बुधवार को 2:30 (ET) पर प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करेंगें. 

MixCollage 18 Dec 2024 10 07 PM 7886

US FED Meeting Today 18 December 2024 Important Dates and Time

अमेरिकी फेडरल रिजर्व का रेट कटौती पर निर्णय बुधवार को दोपहर 2.00 (ET) पर (भारत में गुरूवार, 19 दिसम्बर को 12:30 बजे) जारी किया जाएगा. इसके करीब 30 मिनट बाद आपको प्रेस कांफ्रेंस देखने को मिलेगी. 

US FED Meeting ब्याज दर में कटौती की उम्मीद 

वर्तमान अनुमानित ब्याज दर के हिसाब से आशंका जताई गयी हैं कि इस बार ब्याज दर में कुछ ख़ास कटौती देखने को नहीं मिलेगी. अर्थशात्रियों के अनुसार, इस बार ब्याज दरों में 25 अंकों की कटौती देखने को मिल सकती है. यह लगातार तीसरी दर कटौती होगी. इससे पहले FOMC बैठक डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) के 47वें प्रेसिडेंट शपथ के कुछ हफ्तें पहले हुई थी. 

FOMC मीटिंग को LIVE कहा देख सकते है?

FOMC बैठक को लाइव देखने के लिए यूएस फेड के यूट्यूब चैनल या अन्य स्ट्रीमिंग साईट के माध्यम से देख सकते है. सबसे आसन तारिक हैं, यूएस फेड की ऑफिसियल वेबसाइट जहाँ आप लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से मीटिंग को देख सकते है. 

फेड मीटिंग में रेट कट होनें की संभावना कितनी है? 

मार्केट सेंटिमेंट पर ध्यान दे तो इस बार रेट घटने की संभावना को 99% बताया गया है. डोनाल्ड ट्रम्प के चुनाव ने व्यापार, और कर नीतियों की संभावना बधाई हैं जो मूल्य वृद्धि की संभावना को बढ़ा सकता है. Deutsche Bank के एक्सपर्ट कहते है, “फेड अगले साल के लिए रेट कटोती में तीन-चौथाई यानी की 75 अंकों की कटौती करेगा. फिलहाल रेट को लेकर क्या निर्णय होगा इसे लेकर अभी भी काफी समय बचा है. 

फेड मीटिंग से भारतीय शेयर मार्केट पर असर 

दुनिया के तीन सबसे बड़े निवेश बैंकों – बैंक ऑफ़ अमेरिका. गोल्डमैन और जेपी मॉर्गन के अनुसार. फेड दरों को 25 अंकों से 4.5%-4.75% से 4.25%-4.5% तक कम करेगा. फिलहाल सभी भारतीय निवेशकों की नजर इस मीटिंग पर है. फेड मीटिंग से इन्डियन स्टॉक एक्सचेंज पर भी काफी हद तक असर देखने को मिल सकता है. 

 

Share This Article
Leave a comment