Bigg Boss 18 Finale : विजेता घर ले जाएगा कितना पैसे ?

Hetal Chudasma

रियलिटी शो बिग बॉस में एक विजेता को एक शानदार पुरस्कार और एक अनोखी ट्रॉफी दी जाती है. इस शो की पुरस्कार राशि पिछले कुछ सालो में अलग अलग रही है ,पिछले साल के विजेताओं को 25 लाख रूपये से लेकर 1 करोड़ रूपये तक की राशि मिली है. तो आइए देखते है की इस साल बिग बॉस 18 में विजेता को कितनी राशि पुरस्कार में मिलती है.

इस साल बिग बॉस 18 ने केवल अपने ड्रामा और मनोरंजन के लिए बल्कि  विजेता की प्रतीक्षा कर रहे भव्य पुरस्कार के लिए भी उत्साह बढ़ाया है.

बात करे बिग बॉस के पुरस्कार में मिलने वाली राशि की तो पिछले कुछ सालो में बिग बॉस विजेता को मिलने वाली पुरस्कार राशि में बदलाव देखा गया है. बिग बॉस के शुरूआती 5 सीजन में विजेता का पुरस्कार राशि 1 करोड़ रूपये था. हालांकि ,आगे सीजन में इसमें उतार – चढ़ाव देखा गया और यह राशि 30 लाख रूपये से लेकर 50 लाख रूपये की हो गई हैं.

उदाहरण  के तौर पर देखे तो , बिग बॉस सीजन 12 की विजेता दीपिका कक्कड़ ने 30 लाख रूपये जीते, जबकि दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला जो बिग बॉस 13 के विजेता थे उन्होंने 50 लाख रूपये जीते. इसी तरह तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस सीजन 15 में 40 लाख रूपये जीते ,और बिगबॉस सीजन 16 के विजेता एमसी स्टेन ने 31.8 लाख रूपये हासिल किये थे. पिछले साल के बिग बॉस 17 के विजेता  मुनव्वर फारुकी को 50 लाख रुपए की पुरस्कार राशि दी गई थी. सब से कम पुरस्कार राशि 2015 में  बिग बॉस सीजन 8 के विजेता गौतम गुलाटी को 25 लाख रूपये मिले थे.

इस साल बिग बॉस 18 के विजेता को 50 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और एक ट्रॉफी मिलेगी जो इस सीजन की अनूठी थीम को दर्शाती है.रिपोर्ट्स के अनुसार इस साल की ट्रॉफी  पूरी तरह से सोने की डिज़ाइन वाली है, जो बिग बॉस के घर के शानदार इंटीरियर से प्रेरित है.

हालांकि, बिग बॉस सिर्फ़ पुरस्कार राशि के बारे में नहीं है, क्योंकि प्रतियोगियों को कथित तौर पर साप्ताहिक आधार पर मुआवज़ा दिया जाता है. सलमान खान द्वारा होस्ट किये जाने वाले इस रियलिटी शो में पहले भी कुछ मशहूर हस्तियों को मोटी रकम दी जा चुकी है. कनाडाई-अमेरिकी अभिनेत्री पामेला एंडरसन ने  बिग बॉस सीजन 4 में अपनी तीन दिवसीय उपस्थिति के लिए कथित तौर पर  2.5 करोड़  रूपये कमाए थे. 2015 में, बॉलीवुड अभिनेत्री रिमी सेन ने कथित तौर पर प्रति सप्ताह  2 करोड़ रूपये कमाए थे. बिगबॉस सीजन 4 के दौरान पहलवान द ग्रेट खली  ने  प्रति सप्ताह 50 लाख रूपये कमाए और बिगबॉस सीजन  12 में  क्रिकेटर श्रीसंत  को भी प्रति सप्ताह 50 लाख रूपये का भुगतान किया गया है. 

बिग बॉस 18 का फिनाले

इस साल बिग बॉस 18 के 5 फाइनलिस्ट रजत दलाल, विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, चुम दरंग और अविनाश मिश्रा हैं.  BB18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर प्रसारित किया जाएगा.  यह फिनाले एपिसोड रात 9:30 बजे शुरू होगा और तीन घंटे तक चलने की संभावना है.

Share This Article
Leave a comment