BOB SO Vacancy 2025: बैंक ऑफ़ बड़ौदा में निकली 1267 बम्पर भर्ती, फटाफट ऐसें करें आवेदन 

Yash Bhavsar

BOB Specialist Officer SO Bharti 2025: बैंक ऑफ़ बड़ौदा (BOB) की तरफ से 61 अलग-अलग पदों पर कुल 1267 वेकेंसी जारी की है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारीक सुचना एवं वेबसाइट www.bankofbaroda.in के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते है.

बैंक ऑफ़ बड़ौदा स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2025 के लिए पात्रता, योग्यता एवं आवेदन से सम्बन्धित जानकारी आपको नीचे प्रदान की गयी है. कृपया जारी की गयी अधिसूचना को ध्यान से पढ़ लेवें. 

MixCollage 28 Dec 2024 04 47 PM 1684

BOB Specialist Officer SO Bharti 2025 Notification से सम्बंधित सभी जानकारी हिंदी में जानें 

बैंक ऑफ़ बड़ौदा जॉब्स 2025 में आवेदन करने के लिए सभी योग्य उम्मीदवारों को 17 जनवरी, 2025 अंतिम तिथि बताई गयी है. सभी उम्मीदवार इस समय सीमा से पहले आधिकारिक वेबसाइट या लेख के नीचे दर्शाए गए डायरेक्ट आवेदन लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते है. 

BOB Specialist Officer SO Jobs 2025 Recruitment: पदों की संख्या 

पद  संख्या 
मैनेजर सेल्स  450
सीनियर मैनेजर एमएसएमई रिलेशनशिप  205
एग्रीकल्चर मार्केटिंग ऑफिसर स्केल  2-50
मैनेजर क्रेडिट एनालिस्ट  78
जावा फुल स्टेक डेवलपर  स्केल 3-26
सीनियर मैनेजर क्रेडिट एनालिस्ट 46
डेवलपर फुल स्टेक जावा  स्केल 3-26
एआई इंजीनियर  20
फिनेकल डेवलपर  10
सर्वर एडमिनिस्ट्रेटर  10

 

BOB SO Bharti 2025 पात्रता 

बैंक ऑफ़ बड़ौदा (BOB) भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया ऑनलाइन परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से की जायेगी. कूल 61 पदों के लिए पात्रता सम्बन्धित मानदंड अलग प्रकार से दिए गए हैं जिन्हें आधिकारिक नोटिफिकेशन के माध्यम से देखा जा सकता है. 

BOB SO Bharti 2025 Exam Pattern 

बैंक ऑफ़ बड़ौदा की तरफ से आयोजित ऑनलाइन एग्जाम में रीजनिंग के 25 अंकों के 25 प्रश्न शामिल किये गए है. 

इंग्लिश लैंग्वेज – 25 अंक के 25 प्रश्न 

प्रोफेशनल नॉलेज के 150 अंकों के कूल 75 प्रश्न 

क्वांटेटिव एप्टीट्यूड के 25 अंकों के 25 प्रश्न

सभी प्रश्नपत्रों के लिए तीन सेशन के लिए 75 मिनट और अंतिंम चौथे सेशन के लिए 75 मिनट अतिरिक्त दिए जायेंगे. कुल 225 प्र्शों को हल करने के लिए अभ्यार्थियों को 150 अंक दिए जायेंगे. 

BOB Specialist Officer SO Jobs 2025 आवेदन शुल्क: 

बैंक ऑफ़ बड़ौदा भर्ती 2025 हेतु SC/PwBD और महिला आवेदक के लिए परीक्षा शुल्क 100 रूपये निर्धारित किये गये है. 

General/OBC/EWS उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 600 रूपये मान्य होगा. 

Bank of Baroda SO Recruitment 2025 में कैसें करें आवेदन यहा जानें 

बैंक ऑफ़ बड़ौदा में नौकरी के लिए आवेदन करने हेतु स्टेप्स आपको निम्नानुसार बताई गयी है: 

  1. सबसे पहले आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा (BOB) की आधिकारिक वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर चलें जाना है. 
  2. अब वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए “Career” के आप्शन पर क्लिक कर देना है. 
  3. अब आपको न्यू टब पर “Current Opening” का एक टैब दिखाई देखा. 
  4. आपको करंट जॉब ओपेनिंग्स के लिए “Recruitment of professional on regular basis in various department” वाले सेक्शन पर क्लिक करना है. 
  5. अब आपके सामने एक और नया टैब खुल कर के सामने आयेगा. 
  6. आपको एक फॉर्म फदिया जाएगा जिसमें आपको रजिस्टर कर के जॉब के लिए अप्लाई करना होगा. 
  7. अपनी सभी जानकारियों के साथ आवेदन फॉर्म को भर के सबमिट कर देवें. 
  8. अपने एप्लीकेशन नंबर का प्रिंट आउट अवश्य लेवें. 

 

Share This Article
Leave a comment