BSEB का फुल फॉर्म bihar school examination board है. बिहार बोर्ड ने 10 वि कक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है. छात्रों एडमिट कार्ड बिहार बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइटhttp://secondary.biharboardonline.com पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे .
bihar school examination board (BSEB) की 10 वि कक्षा की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है. छात्र BSEB की ऑफिसियल वेबसाइट पे जाके अपनी हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते है. छात्र हॉलटिकेट डाउनलोड करने के लिए बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com पर जाकर डाउनलोड कर सकते है. और है आपकी जानकारी के लिए बता दे की जल्द ही 12 वि कक्षा के एडमिट कार्ड भी जारी होने की सुचना है.
15,81079 विद्यार्थी देंगे 10 वि की परीक्षा
मैट्रिक के विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा 21 से 23 जनवरी तक आयोजित की जाएगी. मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा में कुल 15,81079 विद्यार्थी शामिल होंगे.
10वीं परीक्षा का पूरा शेड्यूल
तारीख पेहलीपाली दुसरीपाली
• 17/02/2025 मातृभाषा मातृभाषा
• 18/02/2025 गणित गणित
• 19/02/2025 द्वितीय भारतीय भाषा द्वितीय भारतीय भाषा
• 20/02/2025 सोशल साइंस सोशल साइंस
• 21 /02/2025 विज्ञान विज्ञान
• 22 /02/2025 अंग्रेजी अंग्रेजी
• 24 /02/2025 ऐच्छिक सब्जेक्ट ऐच्छिक सब्जेक्ट
• 25 /02/2025 व्यावसायिक ऐच्छिक सब्जेक्ट
12 वि की परीक्षा का भी शेड्यूल हो चूका है जारी
दूसरी तरफ 12 वि कक्षा की भी शेड्युअल की सुचना मिली है जिसमे 12 वि कक्षा की परीक्षा
1 फरवरी की पहली पाली में जीव विज्ञान और फिलॉसफी, जबकि दूसरी पाली में इकोनॉमिक्स होगी.
4 फरवरी को पहली पाली में गणित और राजनीतिविज्ञान और दूसरी पाली में फाउंडेशनल कोर्स आयोजित किए जाएंगे.
5 फरवरी को पहली पाली में भौतिकी और दूसरी पाली में जियोग्राफी व बिजनेस स्टडी का पेपर होगा.
6 फरवरी को पहली पाली में अंग्रेजी का पेपर और दूसरी पाली में हिंदी का पेपर होगा.
7 फरवरी को रसायन विज्ञान का पेपर पहली पाली में और अंग्रेजी का पेपर दूसरी पाली में होगा.
8 फरवरी को पहली पाली में हिंदी और दूसरी पाली में हिस्ट्री, एग्रीकल्चर व वोकेशनल कोर्स पेपर-1 की परीक्षा होगी.
10 फरवरी को पहली पाली में भाषा विषय और दूसरी पाली में साइकोलॉजी का पेपर होगा.
11 फरवरी को पहली पाली में म्यूजिक और दूसरी पाली में होमसाइंस व वोकेशनल कोर्स पेपर 2 का पेपर होगा.
13 फरवरी को पहली पाली में साइकोलॉजी और एकाउंटेंसी व दूसरी पाली में वोकेशनल कोर्स विषय की परीक्षा होगी
अंत में, 15 फरवरी को पहली पाली में भाषा विषय और दूसरी पाली में कंप्यूटर साइंस व मल्टी मीडिया का पेपर होगा.