बजट सत्र : निर्मला सीतारमण लोक सभा में आज नया आयकर विधेयक पेश करेगी. कांग्रेस सांसद का कहना है की , ‘यह जटिल है’

Hetal Chudasma

बजट सत्र : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आयकर विधेयक 2025 पेश करेंगी, जिसका उद्देश्य कर भाषा और प्रक्रियाओं को सरल बनाना है. हालांकि  कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने इसे ‘जटिल’ बताते हुए इसकी प्रभावशीलता पर सवाल उठाए हैं.

आज 13 फरवरी गुरुवार के दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  लोकसभा में आयकर विधेयक 2025 पेश करेंगी. इस नये विधेयक का मुख्य उदेश आयकर से संबंधित कानून को समेकित और संशोधित करना है. लोकसभा सचिवालय द्वारा प्रसारित एजेंडे के अनुसार, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आयकर विधेयक 2025 पेश करेंगी.

नया विधेयक आयकर 2025 आयकर अधिनियम 1961 की जगह लेगा. जो पिछले 60 वर्षों में किए गए संशोधनों के कारण बहुत बड़ा हो गया है. नया आयकर विधेयक कानून 1 अप्रैल 2026 से लागू होने की उम्मीद है.

बहुप्रतीक्षित विधेयक में कर निर्धारण और पिछले वर्ष जैसी शब्दावली के स्थान पर आसानी से समझ में आने वाला ‘कर वर्ष’ शब्द शामिल किया जाएगा,जिसकी वजह  से  भाषा को सरल बनाने के प्रयास किया जाएगा, साथ ही इसमें प्रावधान और स्पष्टीकरण भी हटा दिए जाएंगे.

कांग्रेस सांसद का कहना है की, विधेयक जटिल है

कांग्रेस सांसद के नेता मनीष तिवारी ने विधेयक को ‘जटिल’ बताया था. मनीष तिवारी ने कहा, “केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा था कि नया आयकर विधेयक पिछले विधेयक से सरल होगा. लेकिन यह विधेयक, जो पिछले विधेयक से ज़्यादा सरल होना चाहिए था, वास्तव में ज़्यादा जटिल है.”

यह नया विधेयक केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा केंद्रीय बजट 2025 जारी करने के 12 दिनों के बाद पेश किया जा रहा है. संसद का बजट सत्र 31 जनवरी को शुरू हो गया है. और बजट सत्र दो चरण में चलेगा. पहला चरण आज 13 फरवरी को समाप्त होने वाला है. और सत्र का दूसरा भाग 10 मार्च को शुरू होकर 4 अप्रैल को समाप्त होगा.

भारत की मोदी सरकार ने बजट सत्र के लिए वित्तीय कामकाज के अलावा 16 विधेयक सूचीबद्ध किए थे. जिसमे  बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक, रेलवे (संशोधन) विधेयक, वक्फ (संशोधन) विधेयक,  तेल क्षेत्र (विनियमन और विकास) संशोधन विधेयक, विमान वस्तुओं में हितों का संरक्षण विधेयक,आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक, और आव्रजन एवं विदेशी विधेयक शामिल हैं.

दिन के अन्य विधेयक 

बिल ऑफ लैडिंग बिल, 2024 को भी आज विचार और पारित करने के लिए सूचीबद्ध किया गया है.  केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल इस विधेयक को पेश करेंगे .

आज 13 फरवरी गुरुवार के दिन के लिए सूचीबद्ध अन्य कार्यों में, बजट सत्र के इस भाग के अंतिम दिन के दूसरे भाग में सदस्यों द्वारा कई निजी विधेयक पेश किए जा सकते हैं. जिसमे  राजीव प्रताप रूडी द्वारा मानसिक स्वास्थ्य देखभाल (संशोधन) विधेयक पेश किया जायेगा ,और 2024 धारा 2 आदि का संशोधन और के सुधाकरन द्वारा आधुनिक दासता रोकथाम विधेयक , 2024 पेश किया जायेगा.

Share This Article
Leave a comment